इंटरनेट डेस्क। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आज एक दिवसीय दौरे पर जयपुर आ रहे है। बता दें कि इस दौरे का मुख्य कार्यक्रम जयपुर के वाटिका के पास दादिया गांव में आयोजित हो रहा है। शाह यहां सहकार एवं रोजगार उत्सव में भाग लेेंगे। लेकिन इस दौरान पार्टी संगठन को लेकर भी बड़े निर्णय और चर्चा की संभावना है। शाह का यह दौरा राजनीतिक और प्रशासनिक दोनों ही दृष्टिकोण से काफी अहम माना जा रहा है।
देंगे बड़ी सौगात
मीडिया रिपोटर्स की माने तो गांव में आयोजित सहकार एवं रोजगार उत्सव के मंच से अमित शाह राज्यवासियों को कई सौगातें देंगे। कार्यक्रम की खास बात यह है कि इस दौरान 8000 से अधिक युवाओं को मौके पर ही नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे। इसके अलावा वे 24 अन्न भंडारण गोदामों और 64 मिलेट्स आउटलेट्स का वर्चुअल लोकार्पण, 12 करोड़ रुपये के ऋण का वितरण, 2346 माइक्रो एटीएम का वितरण, 100 पुलिस वाहनों को हरी झंडी, दो उत्कृष्ट पैक्स का सम्मान, और पीडीसीएस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की लॉन्चिंग करेंगे।
करेंगे संबोधित
मीडिया रिपोटर्स की माने तो अमित शाह का मुख्य संबोधन भी होगा। वैसे शाह का दौरा सहकारिता कार्यक्रम के लिए है, लेकिन पार्टी संगठन को लेकर भी अहम हलचलें होने की संभावना है। शाह ने अपने व्यस्त कार्यक्रम में से आधा घंटा सत्ता-संगठन के लिए रिजर्व रखा है। यह बैठक कहां होगी, इस पर आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन जयपुर एयरपोर्ट, भाजपा कार्यालय या दादिया में किसी स्थान पर यह गोपनीय बैठक हो सकती है। इस मीटिंग में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ से शाह की ‘वन टू वन’ चर्चा होगी।
pc- ndtv raj
You may also like
IND vs ENG: करुण नायर के लिए खत्म हो रहा है समय, मैनचेस्टर में हो सकता है एकमात्र बदलाव
चार साल बाद AB de Villiers की इस टूर्नामेंट में होगी वापसी, युवराज और गेल सहित कई दिग्गज आएंगे नजर
3500 करोड़ रुपये का IPO WeWork India अगस्त में लाएगी, 43 मिलियन से अधिक शेयर होंगे जारी
टाइगर देखने वालों के लिए अलर्ट! रणथंभौर में फर्जी टिकट से एंट्री पर लगेगा फुल स्टॉप, गेट पर लगेंगी हाईटेक स्कैनर मशीनें
क्या है निमिषा प्रिया की कहानी? एक हत्या के पीछे की जटिलता और न्याय की तलाश