इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की सियासत इन दिनों गर्म हैैं पक्ष और विपक्ष के नेता एक दूसरे को निशाने पर लेने से नहीं चूक रहे है। ऐसे में राजस्थान की सियासत में एक बार फिर हलचल मच गई है, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता औरपूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को लेकर बड़ा दावा करते हुए कहा है कि उन्हें हटाने की साजिश रची जा रही है।
इसके बाद सत्तारूढ़ बीजेपी की ओर से इस बयान पर तीखा जवाब सामने आया है। राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने गहलोत को आड़े हाथों लेते हुए उन्हीं की पार्टी कांग्रेस के नेता के बयान से पलटवार किया है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो जोगाराम पटेल ने कहा, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने पहले ही उन्हें परफेक्ट जवाब दिया है, डोटासरा ने स्पष्ट कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पूरे 5 साल काम करेंगे, पटेल ने आगे कहा कि अशोक गहलोत को यह समझना चाहिए कि अब उनकी कही बातें उनकी अपनी पार्टी में भी गंभीरता से नहीं ली जातीं है। मंत्री पटेल ने गहलोत को सलाह देते हुए कहा कि उन्हें सिर्फ हेडलाइंस में बने रहने की कोशिश छोड़ देनी चाहिए और राज्य की जमीनी सच्चाई का सामना करना चाहिए।
pc-amar ujala
You may also like
ग्राम पंचायत, क्षेत्र व जिला पंचायत का आरक्षण तय करेगा आधार वर्ष, कैबिनेट में प्रस्ताव लाने की तैयारी
बर्थडे स्पेशल : महज पांच साल की उम्र में शुरू की एक्टिंग, चुलबुली, खूबसूरत और गंभीर… हर रोल को पर्दे पर बखूबी पेश किया
HC Dismissed Plea Challenging UP Primary Schools Merger : यूपी में प्राइमरी स्कूलों के विलय के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका खारिज, हाईकोर्ट ने योगी सरकार के फैसले का बताया सही
पटरी से उतर चुके हैं एलन मस्क, अमेरिका पार्टी के ऐलान के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कसा तंज
पारंपरिक परिधानों में विधि-विधान के साथ हरेला की बुवाई