इंटरनेट डेस्क। उत्तराखंड के हरिद्वार में स्थित मां मनसा देवी मंदिर में अचानक मची भगदड़ में 8 लोगों की मौत हो गई हैं, मां मनसा देवी के दर्शन के लिए बस मात्र 25 सीढ़ियां ही बची हुई थी, लेकिन 8 श्रद्धालुओं की जिंदगी इन 25 सीढ़ियों से पहले ही जंग हार गई। मंदिर जाने के दौरान मंदिर से कुछ पहले ही किसी ने तार में करंट होने का हल्ला मचा दिया, जिससे लोग सिहर उठे और तार से बचने के चक्कर में भगदड़ मच गई।
फैला दी अफवाह
मीडिया रिपोटर्स की माने तो सावन के चलते हरिद्वार में शिव भक्तों की संख्या अभी भी काफी बनी हुई है। रविवार की सुबह मनसा देवी मंदिर के लिए पैदल रास्ते के जरिए श्रद्धालु निकले। 9.15 बजे के आसपास लोग मंदिर से कुल 25 सीढ़ियों से पहले के पास पहुंचे, तभी ज्यादा भीड़ होने पर कुछ लोगों ने तार को पकड़ कर चढ़ना शुरू किया। इसी दौरान किसी ने तार से करंट आने की बात कहते हुए भागने लगे। लोगों ने आव देखा न ताव और भागना शुरू कर दिया। इसी में भगदड़ मच गई।
पुलिस ने क्या कहा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पुलिस का कहना है कि करंट फैलने की बात अफवाह है। भगदड़ मचने से श्रद्धालु जहां तहां गिरे नजर आए। 10.00 बजे के समय लोगों को रेस्क्यू किया गया। 35 लोग इस हादसे में घायल हुए हैं, जिनमें से 8 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधाते हुए दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार देने की घोषणा की है।
pc- ndtv.in
You may also like
दिव्या देशमुख बनीं शतरंज वर्ल्ड चैंपियन, कोनेरू हंपी को हराया
आयरलैंड के खिलाफ T20I सीरीज के लिए पाकिस्तान ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की
TCS में 12,000 कर्मचारियों की छंटनी से निवेशक क्यों परेशान? क्या है निवेशकों के लिए इसका मतलब, जेफ़रीज़ ने क्यों दी चेतावनी?
पीएम विकसित भारत रोजगार योजना: ना कर्मचारी को मिलेंगे 15000, ना कंपनी को मिलेगा पैसा..अगर की ये गलती
मां नींद सेˈ उठ नहीं रही। नकली पापा ने सारी रात… लिव इन में मां का हाल देख सहमे बच्चे