इंटरनेट डेस्क। भारत अपनी आजादी का 79वां जश्न शुक्रवार को मनाने जा रहा है। ऐसे में आजादी के 79वें जश्न को और भी भव्य और यादगार बनाने के लिए भारतीय सेना पूरी तरह तैयार है। 15 अगस्त को पहली बार पूरे भारत में 140 से ज्यादा जगहों पर सशस्त्र बलों और अर्धसैनिक बलों के बैंड एक साथ प्रस्तूती देंगे। यह खास आयोजन ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को मनाने के लिए रखा गया है, जो देशवासियों के लिए गर्व और खुशी का विषय है।
5000 हजार मेहमान आएंगे
खबरों की माने तो दूसरी ओर इस बार के जश्न-ए-आजादी को और खास बनाने के लिए 5000 विशिष्ट मेहमानों को न्योता भी भेजा गया है। इस साल स्वतंत्रता दिवस का थीम है ‘नया भारत’ जो यह दिखाता है कि हमारा देश हर क्षेत्र में तेजी से तरक्की कर रहा है। भारत सरकार का लक्ष्य है कि 2047 तक हमारा देश पूरी तरह विकसित और मजबूत बन जाए।
रिहर्सल किया गया
स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी की बात की जाएं तो कार्यक्रम की तैयारी पूरी हो चुकी है और बुधवार को इसका भव्य रिहर्सल भी किया गया। 15 अगस्त को ‘ज्ञानपथ’ को ऑपरेशन सिंदूर के प्रतीक चिन्हों से सजाया जाएगा। इस आयोजन में करीब 2,500 महिला और पुरुष कैडेट तथा ‘माय भारत’ के स्वयंसेवक हिस्सा लेंगे, जो ‘नया भारत’ का लोगो बनाकर एक अद्भुत दृश्य पेश करेंगे।
pc- india tv news
You may also like
भारत आ रहे नेपाली प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली, क्या जाएंगे अयोध्या? नेपाल में बताने पर मचा था बवाल
स्वतंत्रता दिवस पर UP में बरसेगा कहर! 23 जिलों में IMD का 'महाअलर्ट', क्या डूब जाएगा आजादी का जश्न?
नेहरू, इंदिरा या पीएम मोदी... किसके नाम है लाल किले पर सबसे ज्यादा बार तिरंगा फहराने का रिकॉर्ड?
सुहागरात के बाद दुल्हन ने अचानक कर दिया ऐसाˈ खुलासा सुनकर दूल्हे के उड़ गए होश कर दिया ऐसा कांड किसी को नहीं हुआ यकीन
हर बीमारी का इलाज कर सकती है चाय, हैरान न हों खुद न्यूट्रिशनिस्ट का है कहना, जानें कैसे और कब पिएं