इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मौसम में बदलाव का दौर जारी है, पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने से पिछले कई दिनों से राजस्थान के अधिकांश जिलों में लोगों को गर्मी से राहत है। इसके साथ ही दिन की तेज धूप और लू से भी लोगों को कॉफी हद तक आराम है। पश्चिमी विक्षोभ के असर से आंधी और बारिश के बाद मौसम सुहावना बना हुआ है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है। गुरुवार को भी राज्य के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हुई और कई जिलों बादल छाए रहे। जयपुर के बगरू कस्बे में मौसम ने अचानक करवट ली और बारिश का दौर शुरू हुआ, इसके अलावा सीकर में भी बारिश हुई, राजधानी में भी हल्की बारिश देखने को मिली।
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग की रिपोटर्स की माने तो पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उदयपुर, कोटा संभाग के कुछ भागों में तेज मेघगर्जन, आंधी बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा आज जोधपुर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर संभाग में भी कहीं-कहीं हल्की मध्यम बारिश व मेघगर्जन होने की संभावना हैं, इसके अलावा राज्य के दक्षिणी, पूर्वी व पश्चिमी भागों में आगामी 2 से 3 दिन मेघगर्जन के साथ हल्की मध्यम बारिश व आंधी का दौर जारी रहने की संभावना हैं।
बदलेगा मौसम
वहीं आंधी-बारिश की गतिविधियों में 12 से 13 मई के बीच कमी होने तथा तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है। राज्य में आगामी 4 से 5 दिन हीटवेव की संभावना नहीं है और आगामी 2 से 3 दिनों में तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा। मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को अजमेर में 32.8 डिग्री, अलवर 34.6 डिग्री, जयपुर में 34.5 डिग्री, सीकर में 32.5 डिग्री, कोटा में 34.6 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 33.6 डिग्री, बाड़मेर में 39.0 डिग्री, जैसलमेर में 41.0 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।
pc- jagran
You may also like
अंपायरिंग को लेकर भड़कीं प्रीति जिंटा, बोली- 'ऐसी गलतियां बिल्कुल बर्दाश्त नहीं'
Covid19 In India: भारत में कोविड के दो नए सब वैरिएंट वाले मरीज भी मिले, जानिए JN.1 से ये कितने खतरनाक?
मोतिहारी में सड़क दुर्घटनाः जन प्रगति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नीरज कुमार और संभावित उम्मीदवार ज्ञानती देवी की मौत
Maihar Accident: मैहर में भीषण सड़क हादसा, छठी कार्यक्रम से लौट रहे एक ही परिवार के आठ लोगों को ट्रक ने मारी टक्कर
जब साजिद खान ने गौहर खान संग टूटी सगाई पर तोड़ी थी चुप्पी- उनसे झूठ बोला और हर लड़की को शादी के लिए कह रहा था