इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज देश की माया नगरी मुंबई केे दौरे पर है। जानकारी के अनुसार पीएम बुधवार शाम मुंबई के नेस्को एग्जिबिशन सेंटर में चल रहे इंडिया मैरीटाइम वीक-2025 में मैरीटाइम लीडर्स कान्क्लेव को संबोधित करेंगे और ग्लोबल मैरीटाइम सीईओ फोरम की अध्यक्षता करेंगे। इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति की घोषणा करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने इसे मैरीटाइम सेक्टर में सहयोग के लिए एक शानदार मंच बताया।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो ग्लोबल मैरीटाइम सीईओ फोरम, वैश्विक मैरीटाइम कंपनियों के सीईओ, प्रमुख निवेशकों, नीति निर्माताओं, इनोवेटर्स और अंतरराष्ट्रीय भागीदारों को एक साथ लाएगा ताकि वैश्विक मैरीटाइम ईकोसिस्टम के भविष्य पर विचार-विमर्श किया जा सके। यूनिटिंग ओशंस, वन मैरीटाइम विजन थीम के तहत 27 से 31 अक्टूबर तक आयोजित इंडिया मैरीटाइम वीक-2025, ग्लोबल मैरीटाइम हब और ब्लू इकोनमी में अग्रणी के रूप में उभरने के लिए भारत के रणनीतिक रोडमैप को प्रदर्शित करता है।
जानकारी के अनुसार भारत इंडिया मैरीटाइम वीक 2025, इस विजन को क्रियान्वित करने के लिए भारत सरकार के प्रमुख वैश्विक मंच के रूप में कार्य करता है, जो नौवहन, बंदरगाहों, जहाज निर्माण, क्रूज पर्यटन और नीली अर्थव्यवस्था वित्त के प्रमुख हितधारकों को एक साथ लाता है।
pc- thehawk.in
You may also like

'भोजपुरी क्वीन' रति पांडे ने मनाया छठ महापर्व, शेयर की खास वीडियो

क्या शशि थरूर ने करण जौहर और मलाइका अरोड़ा को किया जवाब? जानें पूरी कहानी!

लखनऊ बनेगा अखाड़ा-ए-विश्व: रणभूमि 1.0 में भिड़ेंगे भारत और दुनिया के बाहुबली

नीताˈ अम्बानी का यह मेल रोबोट करता है उनकी हर इच्छा पूरी नहीं महसूस होने देता कोई कमी﹒

हर्षित राणा को हर मैच खेलाने के लिए हर 13वीं गेंद पर विकेट लेने वाले इस खिलाड़ी का करियर बर्बाद कर रहे हैं गौतम गंभीर





