इंटरनेट डेस्क। आप अगर घर बनाने की सोच रहे हैं तो आप प्लॉट खरीदते हैं और आपने कई बार देखा होगा की प्लॉट खरीदते समय भी हम वास्तु देखते हैं। ऐसे में कई बार आपने सुना होगा की प्लॉट देखने जाते वक्त आपको दो शब्द बहुत सुनने को मिलते होंगे। जमीन गौ मुखी है या सिंह मुखी। आप भी सोचते होंगे कि ये क्या होते हैं और कौन सा प्लॉट रहने के लिए फायदेमंद होगा। वहीं, कौन सा प्लॉट मकान या कारखाने के लिए अच्छा होगा जानते है।
किसे कहते हैं गौ मुखी और शेर मुखी
जो प्लॉट गाय के मुख की तरह आगे से छोटे और पीछे से चौड़े होते हैं, उन्हें गोमुखी प्लॉट कहते हैं। दूसरी ओर, शेरमुखी प्लॉट सामने से चौड़े और पीछे से छोटे होते हैं, जो शेर के चेहरे से मेल खाते हैं। वे शेर मुखी होते है।
कौन सा प्लॉट खरीदें
यदि आप अपने रहने के लिए, घर बनाने के मकसद से जमीन खरीद रहे हैं, तो आपको गोमुखी प्लॉट्स खरीदने पर विचार करना चाहिए। वहीं, सिंहमुखी प्लॉट फैक्ट्री सेटअप, बिजनेस करने के लिए ठीक रहता है।
pc- hindustan
You may also like
विपक्ष के पास ठोस मुद्दों का अभाव, वोटरों को कर रहे गुमराह: योगेश कदम
ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यू करने का आसान तरीका: घर बैठे करें आवेदन, डाक से मिलेगा नया लाइसेंस!
'वोट चोरी' के आरोप पर हरियाणा चुनाव आयोग का जवाब, राहुल गांधी के बयान पर दी सफाई
किसानों के लिए खुशखबरी: अब बिना खर्च किए मिलेगी ₹36,000 की सालाना पेंशन!
'अजेय' फिल्म पर एनओसी की मांग पर बॉम्बे हाई कोर्ट की सीबीएफसी को फटकार