इंटरनेट डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच लॉर्ड्स में खेला जा रहा हैं। अभी भारत को जीत के लिए 135 रनों की जरूरत है। अभी भी ऋषभ पंत मैदान पर है। लेकिन मैच के तीसरे दिन 74 रन बनाकर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हुए पंत ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया और अपने गुरु एमएस धोनी को पीछे छोड़ दिया।
पंत ने तोड़ा धोनी का रिकॉर्ड
इंग्लैंड दौरे पर पंत का शानदार प्रदर्शन लॉर्ड्स में भी जारी रहा। जब शानदार फॉर्म में चल रहे गिल केवल 16 रन बनाकर आउट हुए तो पंत ने आकर न केवल टीम इंडिया को एक अच्छे स्कोर तक पहुंचाया बल्कि अर्धशतकीय पारी भी खेली। इस दौरान उन्होंने एमएस धोनी को पीछे छोड़ दिया।
धोनी को छोड़ा पीछे
पंत ने यह कारनामा 20 पारी में किया जबकि धोनी को आठ 50 प्लस स्कोर बनाने के लिए 23 पारी लगे थे। इस तरह उन्होंने अपने गुरु एमएस धोनी को पीछे छोड़कर इंग्लैंड में सबसे तेज 8 फिफ्टी प्लस स्कोर करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
pc- espncricinfo.com
You may also like
झारखंड पुलिस के पांच आईपीएस सहित 40 अधिकारी और जवान पदक से किए जाएंगे सम्मानित
इंदौर: निगम द्वारा 6.25 टन प्रतिबंधित पॉलिथीन जब्त, एक लाख रुपये का स्पॉट फाइन
भोपाल में सार्वजनिक शौचालय का शुल्क बढ़ा, अब चुकाने होंगे 10 रुपये
भारत 'ए' पुरुष हॉकी टीम इंग्लैंड से करीबी मुकाबले में 2-3 से हारी, मनींदर और उत्तम ने दागे गोल
पिथौरागढ़ सड़क हादसा : पीड़ित परिजनों को 'प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष' से 2-2 लाख रुपए दिए जाएंगे