इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के उदयपुर में गुरूवार को सब्जी खरीदने की बात को लेकर दो पक्षों में झड़प हो गई। इस दौरान जमकर तलवारबाजी और आगजनी हुई। फिलहाल इलाके में शांति है, लेकिन पूरा शहर अभी छावनी में तब्दील है, उपद्रव करने वालों की पहचान कर उनकी तलाश में छापेमारी की जा रही है।
क्या है मामला?
मीडिया रिपोटर्स की माने तो गुरुवार को तीज का चौक इलाके में सब्जी खरीदने को लेकर हुए मामूली विवाद ने बड़ा रूप ले लिया, दो युवकों के बीच शुरू हुई कहासुनी देखते ही देखते दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प में बदल गई। इस दौरान तलवारबाजी, पथराव और आगजनी हुई, जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, स्थिति बिगड़ते देख पुलिस ने मोर्चा संभाला और इलाके में भारी सुरक्षा बल तैनात किया।
अस्पताल में भर्ती है घायल
घायल सब्जी विक्रेता को एमबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने उपद्रवियों की पहचान शुरू कर दी है और कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है। वहीं प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर निगरानी बढ़ा दी गई है।
pc- ndtv, aaj tak
You may also like
मंत्री ने 27 प्री फेब स्वास्थ्य उप केन्द्रों, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की रखी आधारशिला
हवाई यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी: इस दिन से जयपुर-वाराणसी के बीच शुरू होगी सीधी फ्लाइट, काठमांडू तक भी जुड़ाव संभव
Apple innovation : Apple के फोल्डेबल iPhone में डायनेमिक आइलैंड की जगह आएगा पंच-होल डिस्प्ले
जगदलपुर समाधान शिविर में 10 वार्ड से प्राप्त 346 आवेदनों का हुआ निवारण
Super Exclusive : आवास तो छोड़िए शौचालय भी 'खा' गए घोटालेबाज, नौबतपुर नगर पंचायत के तत्कालीन अध्यक्ष पर विजिलेंस ने कसा शिकंजा