इंटरनेट डेस्क। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने संसद के मानसून सत्र के दौरान विपक्ष की ओर से हंगामा किए जाने को लेकर बयान दिया है। किरेन रिजिजू ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि संसद के मानसून सत्र को सबने देखा होगा, पहले दिन से ही विपक्षी दलों ने हंगामा करना शुरू किया। उन्होंने कहा, “विपक्ष की मांग पर ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की गई, तय समय से ज्यादा चर्चा हुई।

राहुल गांधी पर साधा निशाना
मीडिया रिपोटर्स की माने तो केंद्रीय मंत्री ने लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, राहुल गांधी भारत विरोधी भाषा बोलते हैं, उसका विरोध कई विपक्ष के नेता भी कर रहे हैं, भारत की छवि को धूमिल करने का काम राहुल गांधी कर रहे हैं, राहुल गांधी अब छोटे बच्चे नहीं रहे, देश के मान सम्मान का ध्यान सबको रखना चाहिए।

क्या बोल संसदीय कार्य मंत्री
खबरों की माने तो रिजिजू ने कहा, संसद न चलने से जनता की आवाज नहीं उठा पा रहे, सांसदों को भी नुकसान हो रहा है, करोड़ों रुपये का खर्चा रोज होता है, स्पीकर ने कहा कि जो रूल में आता है उस पर चर्चा हो सकती है, जो रूल में नहीं आता उस पर चर्चा नहीं हो सकती है, पार्लियामेंट व्यवस्था के तहत मार्शल रहते हैं और उसके साथ ही सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआईएसएफ के पास है।
pc- rv9, ndtv, financialexpress.com
You may also like
राष्ट्रीय हथकरघा दिवस: केंद्रीय मंत्रियों ने बुनकरों को दी शुभकामनाएं, स्वदेशी को बढ़ावा देने का लिया संकल्प
कुलगाम में 'ऑपरेशन अखल' 7वें दिन भी जारी, उत्तरी सेना के कमांडर प्रतीक शर्मा ने समीक्षा की
भारत की टीम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए तैयार, 16 खिलाड़ियों को मिली जगह
'कौन बनेगा करोड़पति' का 17वां सीजन लेकर आ रहे अमिताभ बच्चन, बोले- 'घबराहट हो रही'
योग से पहले इस सरल लेकिन कमाल की मुद्रा का जरूर करें अभ्यास, मन प्रसन्न तो स्वस्थ रहेगा शरीर