इंटरनेट डेस्क। झालावाड़ में स्कूल की बिल्डिंग गिरने से हुए हादसे में सात बच्चों की मौत का मामला सामने आने के बाद शिक्षा विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई चल रही है। स्कूल हादसे की जांच रिपोर्ट सामने आने पर दोषी पाए गए अधिकारियों और कर्मचारियों को रविवार को सस्पेंड कर दिया गया है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो सरकार ने झालावाड़ स्कूल हादसे को लेकर एक और बड़ा फैसला लिया है, राजस्थान में शिक्षा विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को अगले आदेश तक अवकाश लेने पर रोक रहेगी।

जारी हुआ आदेश
मीडिया रिपोटर्स की माने तो माध्यमिक शिक्षा निदेशक की तरफ से जारी आदेश में साफ कहा गया हैं कि बिना पूर्व अनुमति के अधिकारी या कर्मचारी मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे। प्रारंभिक व माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने शिक्षा विभाग के सभी कर्मचारियों और अधिकारियों के अवकाश लेने पर रोक लगाने का आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार, विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों व कार्मिकों की सुरक्षा और विद्यालय भवन के सुरक्षा सर्वेक्षण किए जाने को अगले आदेश तक सभी कर्मचारियों और अधिकारियों के अवकाश लेने पर रोक लगाई जाती है.

शिक्षा मंत्री ने ली बैठक
बता दें कि शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने रविवार को शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की, बैठक में झालावाड़ स्कूल हादसे जैसी घटनाएं दोबारा ना हो, इसको लेकर किए जाने वाले उपायों पर चर्चा हुई, बैठक के बाद एक बयान के अनुसार, प्रदेश के सभी स्कूलों का जिलाधिकारी के माध्यम से सर्वेक्षण कराया जा रहा है।
pc- patrika news, newsbytesapp.com,24ghanteonline.com
You may also like
पीएम मोदी ने तमिलनाडु दौरे के दौरान तमिल गौरव का किया सम्मान: सुयंबु करुप्पास्वामी सिद्धर
भारत-पाकिस्तान एशिया कप मैच पर अजहरुद्दीन ने कहा- हमें इन परिस्थितियों में पाक के साथ नहीं खेलना चाहिए
पति ने सगी बहन के साथ बना लिया रिश्ता, टोका तो तीन बच्चों की मां को दिया तीन तलाक, हरिद्वार में अब केस दर्ज
Bihar Election: इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे से पहले मुकेश सहनी की बड़ी घोषणा, बोले- 60 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव
उत्तर प्रदेश: दलित को पेड़ से लटका कर पीटे जाने का क्या है पूरा मामला, अब तक क्या कार्रवाई हुई?