इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में इन दिनों भीषण गर्मी का दौर चल रहा हैं, दोपहर में धूप और तेज लू परेशान कर रही हैं तो शाम को आठ बजे तक भी लोगों को गर्म हवा से राहत नहीं मिल पा रही है। ऐसे में पंखे कूलर भी फैल होते नजर आ रहे हैं, गुरुवार को कई जगह अधिकतम तापमान 48 डिग्री के करीब पहुंच गया, वहीं शुक्रवार को कुछ जिलों में बारिश-आंधी का अलर्ट है। मौसम केन्द्र के अनुसार सबसे अधिक दिन का तापमान श्रीगंगानगर में 47.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
चलेगा आंधी बारिश का दौर
मौसम केन्द्र के अनुसार आने वाले चार पांच दिनों तक उदयपुर, कोटा संभाग के कुछ भागों में आगामी 4-5 दिन दोपहर बाद तेज मेघगर्जन, आंधी हल्की मध्यम बारिश का दौर जारी रहने की प्रबल संभावना है। जयपुर, भरतपुर, अजमेर संभाग में भी 24-26 मई के दौरान कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। जयपुर, भरतपुर, बीकानेर संभाग में 23 मई को दोपहर बाद मेघगर्जन, आंधी दर्ज होने की संभावना है।
25 मई से शुरू होगा नौतपा
वहीं गर्मी का असली दौर अब 25 मई से शुरू होने जा रहा हैं, ज्योतिषयों के अनुसार इस साल नौतपा 25 मई को शुरू होगा। इस दिन सूर्यदेव सुबह 3 बजकर 27 मिनट पर रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे और 15 दिन तक इसमें रहेंगे। 8 जून को सूर्य मृगशिरा नक्षत्र में चले जाएंगे, जिससे नौतपा खत्म हो जाएगा। रोहिणी नक्षत्र में सूर्य की किरणें धरती पर सीधी और तेज पड़ती हैं। नौतपा के दौरान पहले नौ दिन अधिक तपन वाले माने जाते रहे हैं। नौतपा के दौरान पड़ने वाली भीषण गर्मी खेती के लिए फायदेमंद भी होती है। माना जाता है कि नौ दिनों में सूरज जितना प्रचंड होगा और लू चलेगी, बारिश का सीजन उतना ज्यादा अच्छा होगा।
pc-oneindia hindi
You may also like
मारुति का SUV धमाका! जल्द आ रही हैं 3 नई गाड़ियां – इलेक्ट्रिक, हाइब्रिड और क्रेटा को टक्कर देने वाली SUV, जानें क्या होगा खास
जस्टिस संजीव सचदेवा मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के कार्यवाहक चीफ जस्टिस नियुक्त
KTM RC 200 अब नए मेटैलिक ग्रे रंग में! स्टाइल और एग्रेसिव लुक का तड़का, जानें क्या है खास और कितनी
शाहरुख़ ख़ान की नई फिल्म 'किंग' की शूटिंग शुरू, सौरभ शुक्ला ने साझा की ख़ुशख़बरी
गर्मी से राहत, बिजली बिल में भी बचत! ये हैं 2025 के टॉप 7 एयर कूलर, हर कमरे और बजट के लिए परफेक्ट चॉइस, जानें खास फीचर्स