इंटरनेट डेस्क। आज के समय में हर कोई बिजली के बिल से परेशान है। लेकिन अब लोग ऐसे विकल्प तलाश रहे हैं जिससे बिजली की जरूरत भी पूरी हो और खर्चा भी कम हो। इन सबके बीच सरकार भी लोगों कीे कई योजनाओं के माध्यम से मदद करती है। ऐसे में एक योजना हैं पीएम सूर्य घर बिजली योजना। इस स्कीम के तहत सरकार घरों की छत पर सोलर पैनल लगवाती है। जिसपर सरकार की ओर से सब्सिडी भी मिलती है।
जीरो हो जाएगा बिजली बिल
पीएम सूर्य घर योजना के तहत आप जब सोलर पैनल लगवा लेते हैं, तो हर महीने आने वाला बिजली बिल लगभग जीरो हो सकता है, क्योंकि सोलर पैनल दिनभर सूरज की रोशनी से बिजली बनाएगा, जिससे आपके घर की ज़रूरतें पूरी हो सकती हैं। अगर सोलर पैनल ने बिजली ज्यादा पैदा की है और आपने इस्तेमाल कम किया, तो बची हुई यूनिट ग्रिड को भेज सकते हैं।
इतनी मिलती है सब्सिडी
पीएम सूर्य घर योजना के तहत सोलर पैनल लगवाने पर आपको सब्सिडी भी मिलती है, अगर आप 1 किलोवॉट का सोलर सिस्टम लगवाते हैं तो करीब 30000 रुपये तक की सब्सिडी मिल सकती है, 2 किलोवॉट पर 60000 रुपये तो वहीं 3 किलोवॉट या उससे ज्यादा पर 78000 रुपये तक की सब्सिडी दी जाती है।
PC- parbhat khabar
You may also like
IND vs ENG 5th Test: भारत ने पहले दिन 204 रन पर गंवाए 6 विकेट, नायर-सुंदर की साझेदारी ने संभाली पारी
सइयारा: रोमांटिक जॉनर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म
डीयूजी विश्वविद्यालय के 44वें दीक्षांत समारोह में मानद उपाधि के लिए वैज्ञानिक विजय एवं आशुतोष के नामाें पर बनी सहमति
तेज रफ्तार गाड़ी ने कांवड़ियों को कुचला, एक की मौके पर मौत 6 अन्य घायल
टैरिफ मामले पर बोले दीपांकर भट्टाचार्य- 'भारत की संप्रभुता और आजादी पर हमला'