इंटरनेट डेस्क। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी शुक्रवार को श्रीनगर पहुंच गए है। यहां सेना के कमांडर्स ने जनरल द्विवेदी को मौजूदा हालात और आतंकियों के खिलाफ सेना द्वारा उठाए गए कदमों की जानकारी दी है। सेना प्रमुख को नियंत्रण रेखा के मौजूदा हालात के बारे में भी जानकारी दी गई। बताया जा रहा हैं कि शुक्रवार सुबह नियंत्रण रेखा पर कुछ जगहों पर छोटे हथियारों से गोलीबारी हुई, जिसकी शुरुआत पाकिस्तान ने की थी। भारतीय सेना ने इसका प्रभावी तरीके से जवाब दिया है।
आतंकी हमले का बाद कर रहे दौरा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर आर्मी चीफ का यह दौरा काफी अहम है। भारतीय सेना प्रमुख यहां सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने के लिए शुक्रवार को श्रीनगर का यह दौरा कर रहे हैं, इस दौरान वह महत्वपूर्ण सैन्य ठिकानों पर जाएंगे।
आर्मी चीफ की इस विजिट के दौरान सेना की 15 कोर के कमांडर और राष्ट्रीय राइफल्स के अन्य कमांडर मौजूद रहे। जनरल द्विवेदी अपने जम्मू कश्मीर दौरे के दौरान श्रीनगर में चिनार कोर के मुख्यालय का भी दौरा किया। यहां उन्होंने उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल सुचेंद्र कुमार तथा 15 कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल प्रशांत श्रीवास्तव से मुलाकात की। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से सेना ने इलाके में आतंकवादियों के खिलाफ सघन अभियान चला रखा है।
pc- aaj tak
You may also like
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन को पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की
संवैधानिक न्यायालय वक्फ अधिनियम में संशोधन पर रोक नहीं लगा सकता: केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में कहा
Nokia का धमाका! 300MP कैमरा, 7100mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ ट्रांसपेरेंट स्मार्टफोन, जानें फीचर्स ⤙
जम्मू-कश्मीर में रेलवे का बुनियादी ढांचा, कश्मीरी पंडित नए लक्ष्य: सुरक्षा बल
दोस्त की हत्या के बाद शव फेंकने गया युवक, खुद की जान गंवाई