Joke 1:
एक परिवार पिकनिक पर गया।
.
पापा पेड़ पर चढ़ गए
...और
नीचे उतर ही नहीं रहे थे।
.
बेटा बोला- 'मम्मी,
पापा पेड़ पर कब तक लटके रहेंगे?'
.
मम्मी बोली- 'जब तक तुम 'सॉरी'
नहीं बोलोगे कि...
तुमने उनकी कुर्सी हटा दी थी!'
Joke 2:
पति: ये जो तुम सुबह से शाम तक
सीरियल देखती रहती हो,
इससे तुम्हें क्या मिलता है?
.
पत्नी: शांति!
जब सीरियल चलता है
तो तुम कुछ नहीं बोलते!
Joke 3:
लड़का : मैं उस लडकी से शादी करूंगा,
.
जो मेहनती हो,
.
सादगी से रहती हो,
.
घर को संवारकर रखती हो,
.
उससे भी अधिक
.
वो आज्ञाकारी हो।
....
प्रेमिका: मेरे घर
आ जाना,
ये सारे गुण
मेरे घर की नौकरानी में है।
Joke 4:
एक बार रास्ते से जाते समय चिंटू का पांव केले के छिलके पर पड़ गया,
और
वो फिसल कर गिर गया।
....
चिंटू उठा...
और आगे चलने लगा,
...
तो उसका पैर दूसरे छिलके पर पड़ा,
...और
फिर फिसल कर गिर गया।
....
अब चिंटू पुन: उठा और...
थोड़ा आगे तक चला,
उसे तभी एक और छिलका दिख गया।
....
चिंटू रोने लगा और
रोते-रोते बोल पड़ा-
धत तेरे की,
अब तीसरी बार भी फिसलना पड़ेगा क्या?
Joke 5:
एक शाम पत्नी ने खोया-पनीर की सब्जी बनाई।
शाम को पति महाशय खाना खाने बैठें,
सब्जी में पनीर नहीं मिलने पर
पति ने बड़ी हिम्मत कर के पूछा...
.
सुनो लता, क्या ये पनीर की सब्जी है ?
.
पत्नी बोली- चुपचाप खा लो,
क्या तुम्हे पता नहीं...
आजकल बाहर एनालॉग पनीर मिल रहा है,
जो कि हमारी सेहत के लिए अच्छा नहीं है।
इसीलिए मैंने
आज 'खोया पनीर' बनाया है।
पनीर ढूंढ लो और खा लो।
You may also like
भारतीय सेना ने मेजर शैतान सिंह के नेतृत्व में रेजांग लॉ के युद्ध में अभूतपूर्व वीरता व साहस का परिचय दिया : डॉ. मनोज कुमार
दीनदयाल के भारतीय राष्ट्रवाद और मोदी की दृढ़ इच्छाशक्ति से भारत स्वदेशी से बन रहा आत्मनिर्भर : शंकर लाल लोधी
फार्मासिस्ट केवल दवा वितरक ही नहीं, बल्कि स्वास्थ्य सुरक्षा के प्रहरी भी हैं: निपेंद्र सिंह
अंबेडकर प्रतिमा खिसकने पर फैली अफवाह, पुलिस की तत्परता से शांत हुआ माहौल
भारत की पहली स्वैपेबल बैटरी वाली ईवी ट्रक की फ्लीट जेएनपीए से रवाना