इंटरनेट डेस्क। पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद केन्द्र सरकार ने अब एक और बड़ा कदम उठा लिया है। केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने अब आतंकवाद के खिलाफ दुनिया को भारत के कड़े रुख का संदेश देने के लिए सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का गठन कर दिया है। इसमें कांग्रेस सांसद को शामिल किया गया है।
इसमें देश के विभिन्न दलों के सांसदों को शामिल किया गया है। संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजु ने आज इस संबंध में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर और सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ भारत की निरंतर लड़ाई के संदर्भ में सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल इस माह अंत में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्यों सहित प्रमुख साझेदार देशों का दौरा करेगा। इस दौरान सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल दुनिया को आतंकवाद को बिल्कुल भी बर्दाश्त न करने का भारत का भारत का कड़ा संदेश देगा।
उन्होंने बताया कि इस सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व शशि थरूर (कांग्रेस), रविशंकर प्रसाद (भाजपा) , संजय कुमार झा (जदयू), बैजयंत पांडा (भाजपा), कनिमोझी करुणानिधि (डीएमके), सुप्रिया सुले (एनसीपी) और श्रीकांत एकनाथ (शिंदे, शिव सेना) करेंगे।
PC:moneycontrol
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
CM भजनलाल की सुरक्षा में बीकानेर में दूसरी बार चूक! काफिले में घुसे युवक लगाए नारे, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के साथ 4 दिन की लड़ाई, आखिर इस जंग में भारत को क्या मिला? समझिए पूरी ABCD
ग़ज़ा के मुद्दे पर यूएन चीफ़ ने अरब देशों के नेताओं से की ये अपील
ट्रंप ने एपल से कहा भारत छोड़ो लेकिन क्या अपने पैर जमा चुकी कंपनी ऐसा कर पायेगी?
जसप्रीत बुमराह ने डीसी के खिलाफ मैच से पहले नेट्स में जड़े बड़े-बड़े शॉट्स, यहां देखें वीडियो