इंटरनेट डेस्क। टोंक जिले की देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र के समरावता गांव में एसडीएम को थप्पड़ मारने के मामले में आठ महीने से जेल में रहने के बाद रिहा हुए नरेश मीणा इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। नरेश मीणा को लेकर कयासों का दौर शुरू हो चुका है। कयास ये लग रहे हैं कि कांग्रेस नरेश मीणा को लेकर बड़ा दांव खेल सकती है।
राजस्थान की अंता विधानसभा सीट के लिए कांग्रेस नरेश मीणा को उम्मीदवार बना सकती है। भाजपा विधायक कंवरलाल मीणा को एसडीएम को पिस्तौल दिखाने के मामले में सजा मिलने के बाद उनकी सदस्यता रद्द होने के कारण अंता सीट को रिक्त घोषित कर दिया गया है। जल्द ही इस सीट के लिए उपचुनाव की अधिसूचना जारी होने की संभावना है।
अब कयास लग रहे हैं कि क्या इस बार कांग्रेस की ओर से नरेश मीणा मैदान में होंगे? आपको बता दें कि जेल से रिहा होते ही नरेश मीणा ने साफ संकेत दे दिए कि वह फिर से सक्रिय राजनीति में उतरने को तैयार हैं।
अंता विधानसभा सीट रही है भाजपा का गढ़
कांग्रेस में प्रमोद जैन भाया को अंता सीट पर मजबूत दावेदार माना जा रहा है। हालांकि बीते कुछ सालों में उनके खिलाफ करप्शन के आरोप भी लगे हैं। राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो कांग्रेस अगर नए चेहरों पर दांव लगाती है तो नरेश मीणा को अंता सीट से अपना उम्मीदवार बना सकती है। इस सीट पर मीणा समुदाय किसी भी उम्मीदवार की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। हालांकि अंता विधानसभा सीट भाजपा का गढ़ रही है। गत चुनाव में कंवरलाल मीणा ने कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया को 5861 वोटों से शिकस्त दी थी।
PC:rajasthan.ndtv
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
निमिषा प्रिया और उनके बिज़नेस पार्टनर रहे तलाल पर अरब के मीडिया में कैसी चर्चा
प्रधानमंत्री के मोतिहारी आगमन पर यूथ कांग्रेस ने लगाया बंद चीनी मिल को लेकर पोस्टर
हिमाचल में छह दिन तक भारी वर्षा का अलर्ट, बाढ़ की चेतावनी, 250 सड़कें बंद
Rajasthan: सीएम शर्मा का कांग्रेस पर निशाना, कहा-कांग्रेस का गरीब कल्याण से कोई वास्तविक सरोकार नहीं
भारत की ऊर्जा कूटनीति वैश्विक तेल बाजार को स्थिर करने में निभा रही बड़ी भूमिका: हरदीप पुरी