जयपुर। राजस्थान की भजनलाल सरकार ने अब राजसमंद जिले को शिक्षा के क्षेत्र में कई सौगातें दी। उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना तथा देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण योजना के तहत 22 छात्राओं को स्कूटी भेंटकर उन्हें खुश किया। ये छात्राओं के लिए किसी बड़ी सौगात से कम नहीं है। छात्राओं ने ये सौगात मिलने के बाद मिठाई जरूर ही बांटी होगी। प्रेमचंद बैरवा ने इस दौरान सेठ रंगलाल कोठारी राजकीय महाविद्यालय, राजसमंद में 1 करोड़ 22 लाख रुपए की लागत से निर्मित 5 नवीन कक्षों का लोकार्पण किया।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि ये नवीन कक्षा कक्ष आत्मनिर्भरता की नींव है जो युवाओं को विकसित भारत में भागीदार बनाएंगी। स्कूटी के माध्यम से बेटियां अब किसी पर निर्भर नहीं रहेंगी और निर्बाध शिक्षा प्राप्त कर सकेंगी। मेवाड़ की धारा पर आकर वे सदैव अनुभूत करते हैं कि राजस्थान का भविष्य उज्ज्वल है जिसका आधार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा है।
इस वर्ष बजट में 33 नवीन राजकीय महाविद्यालय खोले गए
उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि हमारी सरकार की दृढ़ संकल्प शक्ति का परिणाम है कि इस वर्ष बजट में 33 नवीन राजकीय महाविद्यालय खोले गए हैं, जिनमें से 21 सहशिक्षा और 12 महिला महाविद्यालय हैं। यह संख्या केवल आंकड़ा नहीं, बल्कि हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है।
उन्होंने ने कहा कि राजस्थान की इस वीर धरा पर आज 664 राजकीय महाविद्यालय हैं। इनमें से 373 राजसेस के अधीन संचालित हो रहे हैं और 291 राजकीय महाविद्यालय हैं। यह विस्तार केवल संख्या की वृद्धि नहीं है, बल्कि हमारी उस नीति का परिणाम है, जो गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को हर गांव, हर बस्ती तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है।
PC:dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
बेटे ने पिता की हत्या, पुलिस ने लिया हिरासत में
शुभेंदु अधिकारी ने सत्यजित रे के पैतृक घर को संग्रहालय में बदलने की केंद्र की पहल का स्वागत किया
अवैध रुप से शराब बिक्री करने वाले आरोपित जेल दाखिल
साइबर थाना की कार्रवाई: ठगी के शिकार युवक को वापस दिलाए गए 15,000 रुपये
उद्योग में नई इबारत लिखेगा बिहार, औद्योगिक हब बनाने की तैयारी