इंटरनेट डेस्क। इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने भारत को लेकर बड़ी बात कही है। मेलोनी ने बोल दिया कि भारत विश्व में चल रहे युद्धों और संघर्षों को सुलझाने में बहुत अहम भूमिका निभा सकता है। न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने ये बात कही है। उन्होंने इस दौरान कहा कि मुझे लगता है कि भारत इस दिशा में बहुत महत्वपूर्ण किरदार अदा कर सकता है।
हाल ही में भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी और मेलोनी के बीच टेलीफोन पर विश्व और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा हुई। दोनों नेताओं ने विशेष रूप से यूक्रेन में चल रहे संघर्ष को जल्द और शांतिपूर्ण तरीके से खत्म करने की जरूरत पर जोर दिया था।
इस पर मोदी ने इस दिशा में भारत के पूर्ण समर्थन का भरोसा दिलाया। खबरों के अनुसार, मोदी और मेलोनी ने भारत और इटली के बीच रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करने का वादा किया था। आपको बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच लम्बे समय से संघर्ष जारी है। ये संघर्ष थमने का नाम नहीं ले रहा है।
PC:economist
पडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
बीएचयू प्राणि विज्ञान प्रोफेसर शैल चौबे का निलम्बन रद्द
मेडिकल पेपर लीक मामले में आरोपित टैम्पो ड्राइवर को जमानत से इंकार
झाबुआः जिला अस्पताल में निमोनिया पीडित 3 बच्चों को गर्म सलाखों से दागा, तीनों ऑक्सीजन सपोर्ट पर
फिल्म 'Dashavatar' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम, 16 करोड़ का आंकड़ा पार
मप्र के छिंदवाड़ा में किड़नी फेल होने से 3 बच्चों की मौत के बाद घर-घर किया जा रहा सर्वे