इंटरनेट डेस्क । राजस्थान में 17 लाख से ज्यादा लोगों ने पीडीएस से अपना नाम हटवा लिया है। बता दें कि राज्य सरकार द्वारा खाद्य सुरक्षा सूची में पात्र लोगों को जोड़ने का कार्य प्रगति पर है। इसके साथ ही इस सूची में पहले से शामिल अपात्र लोगों को हटाने के लिए भी अभियान चलाया जा रहा है। इस संबंध में राज्य सरकार ने कई बार लोगों से अपील की है कि जो लोग इस सूची में रहने के लायक नहीं है वह अपने नाम वापस ले सकते हैं। इस अभियान कसर भी अब देखने को मिलने लगा है क्योंकि एक आंखों के मुताबिक लाख लोगों ने अपनी स्वेच्छा से नाम वापस लिए हैं।
30 अप्रैल 2025 है अंतिम तिथिइस सूची से नाम हटाने के लिए 30 अप्रैल 2025 अंतिम तिथि है। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि अभी भी बहुत से लोग अपने नाम वापस लेंगे। बता दें की दूसरी और इस अभियान के तहत करीब 21 लाख नए नाम जोड़े जा चुके हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बताया कि सरकार का प्रयास है कि जरूरतमंदों तक अनाज पहुंचे और जो इसमें अपात्र हैं वह या तो खुद बाहर निकल जाए या फिर उन्हें कानून बाहर निकल जाएगा।
कई लोगों को जारी किए जा चुके हैं नोटिसअधिकारी ने बताया कि इस संबंध में करीब 200 से ज्यादा लोगों को अपात्र चिन्हित करके उनके खिलाफ नोटिस जारी किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि अभी और सर्वे किया जाएगा और ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी जो पात्र होने के बाद भी इस योजना का लाभ उठा रहे हैं।
PC :kisansamadhan
You may also like
कृषि विश्वविद्यालय में आज मनाया जाएगा 'अक्ती तिहार' , कुलपति डॉ. चंदेल करेंगे मिट्टी और बीजों की पूजा
शख्स ने गुस्से में निगल लिया कंडोम चढ़ा केला, थोडी ही देर में मारने लगा चीखें, डाक्टर ने… 〥
Akshaya Tritiya 2025 Vrat Katha: अक्षय तृतीया पर जरूर पढ़ें यह पावन कथा, मिलता है अक्षय पुण्य और सौभाग्य
कई साल बाद आया ऐसा शुभयोग इस गुरुवार सूर्यदेव की बरसेगी कृपा मिलेंगी खुशियाँ ही खुशियाँ
Multiple Bank Accounts : एक से ज़्यादा बैंक अकाउंट? जानें कैसे हो सकता है पैसों का नुकसान, CIBIL स्कोर पर असर और धोखाधड़ी का खतरा!