खेलडेस्क। पीसीबी अध्यक्ष और पाकिस्तान सरकार के गृहमंत्री मोहसिन नकवी द्वारा एसीसी की मीटिंग में बीसीसीआई से माफी मांगने के बावजूद एशिया कप ट्रॉफी को लेकर चल रहा विवाद अभी खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। मोहसिन ने अभी भी एशिया कप ट्रॉफी को भारत को वापस करने से मना कर दिया है। खबरों के अनुसार, पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने कहा कि भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव खुद एसीसी के ऑफिस आकर ट्रॉफी ले जाएं।
एशिया कप 2025 के फाइनल मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को शिकस्त देकर 9वीं बार एशिया कप का खिताब जीता। भारतीय टीम के इस खिताब के जीतने के बाद मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था। इसके बाद जमकर विवाद हुआ। एसीसी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी देर तक स्टेज पर खड़े रहे। इसके बाद वह स्टेज से उतरकर ट्रॉफी और मेडल सीधे अपने होटल ले गए। फिर भारतीय खिलाड़ियों ने बिना ट्रॉफी ही जीत का जश्न मनाया। बाद में बीसीसीआई ने मोहसिन नकवी को ट्रॉफी जल्द से वापस करने को कहा। ऐसा नहीं करने पर आईसीसी में इसकी शिकायत दर्ज करवाने की चेतावनी भी दी।
एसीसी की वर्चुअल मीटिंग में हुआ
खबरों के अनुसार, मंगलवार को एसीसी की वर्चुअल मीटिंग में मोहसिन ने बीसीसीआई से माफी मांगी, लेकिन वह अभी भी खुद के द्वारा ट्रॉफी देने पर अड़े हुए हैं। आपको बता दें कि एशिया कप 2025 के फाइनल मैच में कुलदीप यादव की घातक गेंदबाज के बाद तिलक वर्मा की तूफानी अर्धशतकीय पारी के दम पर भारत ने पाकिस्तान को शिकस्त दी थी। इस एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान को तीन बार हराया है।
PC:amarujala
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को जन्मदिन पर किया नमन, राजघाट एवं विजय घाट पर दी श्रद्धांजलि
इससे बड़ा भुल्लकड़ क्रिकेटर दुनिया में नहीं होगा, लाइव मैच में शर्टलेस हो गए मार्कस स्टोइनिस
2027 तक ताइवान पर हमला कर सकता है चीन, 800 पेज की रिपोर्ट हुई लीक
मुंबई में हनीट्रैप गिरोह का भंडाफोड़, तीन महिलाएं गिरफ्तार
राष्ट्रपति मुर्मू ने पंडित छन्नूलाल मिश्र के निधन पर जताया दुख, कहा- शास्त्रीय संगीत के लिए अपूरणीय क्षति