जयपुर। बाड़मेर-जैसलमेर के पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी का करीब 80 साल की उम्र में बुधवार रात नई दिल्ली में में निधन हो गया। कांग्रेस के दिग्गज नेता सोनाराम चौधरी एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दिल्ली गए थे। यहां सीने में दर्द होने पर उन्हें अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। इसके बाद उनका ऑपरेशन भी किया गया था। खबरों के अनुसार, सोनाराम चौधरी का बुधवार रात ग्यारह बजे निधन हुआ।
सोनाराम का पैतृक गांव मोहनगढ़ में अंतिम संस्कार किया जाएगा। कर्नल सोनाराम चौधरी के निधन पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, पूर्व सीएम अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट सहित कई नेताओं ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
सीएम भजनलाल ने इस संबंध में एक्स के माध्यम से कहा कि बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद, कर्नल सोनाराम चौधरी के निधन का समाचार अत्यंत दु:खद है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। ईश्वर दिवंगत पुण्यात्मा को शांति और शोकाकुल परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
हम साथ में सांसद एवं विधायक भी रहे: गहलोत
अशोक गहलोत ने कहा कि बाड़मेर-जैसलमेर के पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है। करीब 25 साल तक सेना एवं इसके बाद राजनीति तथा समाजसेवा में आपने बड़ा योगदान दिया। हम साथ में सांसद एवं विधायक भी रहे। ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति तथा परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य एवं संबल देने की प्रार्थना करता हूं।
पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि बाड़मेर-जैसलमेर के पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी के निधन का समाचार अत्यंत दु:खद है। इस कठिन समय में मेरी गहरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें एवं परिजनों को संबल दें।
PC:etvbharat
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
अब खोई चीजें खुद बताएंगी अपना पता, तकनीक ने रचा नया इतिहास
CPL 2025: स्टंप आउट के बाद बेकाबू हुए निकोलस पूरन, पिच पर ही हाथ पीट-पीटकर निकाली भड़ास; देखिए VIDEO
अब बालों को बार-बार डाई करने की जरूरत नहीं ये देसीˈˈ नुस्खा करेगा परमानेंट काम
प्रेमी को मनाने GF ने लिखा Love लेटर जानू तुम किसीˈˈ भी लड़की से बोला मत करो ना ही मुस्कुराया
उपराष्ट्रपति चुनाव : केजरीवाल की सुदर्शन रेड्डी से मुलाकात, कहा- सभी दल करें उनका समर्थन