जयपुर। राजस्थान की भजनलाल सरकार ने एक बार फिर से प्रदेश के आमजन को बड़ी सौगात दी है। अब सरकार ने लोगों को ऐसी सौगात दी है, जिससे उनका खुद के घर का सपना पूरा होगा। नगरीय विकास, स्वायत्त शासन एवं आवासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने बुधवार को राजस्थान आवासन मण्डल की पांच बहुप्रतीक्षित आवासीय योजनाओं का आवास भवन जयपुर में शुभारम्भ किया गया। खर्रा ने इन योजनाओं की शुरुआत करते हुए कहा कि यह केवल निर्माण नहीं, बल्कि प्रदेशवासियों को सुरक्षित और सुविधायुक्त जीवन की ओर ले जाने वाला कदम है।
नगरीय विकास, स्वायत्त शासन एवं आवासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने बताया कि इन 5 विशिष्ट पंजीकरण योजनाओं के तहत कुल 667 आवास/फ्लैट्स बनाए जाएंगे, जो उदयपुर, बारां, बूंदी, धौलपुर और बाड़मेर जैसे जिलों में आमजन को एक बेहतर आवासीय विकल्प देंगे।
इस प्रकार से से हैं पांच मुख्य योजनाएं
बूंदी जिले की नैनवा आवासीय योजना, पॉकेट-ए एवं पॉकेट-बी में विभिन्न आय वर्ग के लिए 72 स्वतंत्र आवास, लागत 7 लाख 80 हजार से प्रारम्भ। बारां जिले की अटरू आवासीय योजना में विभिन्न आय वर्ग के लिए 189 स्वतंत्र आवास, लागत 7 लाख 60 हजार से प्रारंभ। बाड़मेर जिले की लंगेरा आवासीय योजना में ईडब्ल्यूएस, एलआईजी आय वर्ग के लिए 200 स्वतंत्र आवास, लागत 8 लाख 61 हजार से प्रारंभ। धौलपुर जिले की बाड़ी रोड योजना में ईडब्ल्यूएस, एलआईजी (जी+3) आय वर्ग के लिए 64 फ्लैट्स, लागत 12 लाख 45 हजार से प्रारम्भ और उदयपुर जिले की पानेरिया की मादड़ी में ईडब्ल्यूएस, एलआईजी (जी+3) आय वर्ग के लिए 142 फ्लैट्स, लागत 11 लाख 68 हजार से प्रारम्भ।
PC:dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
खुशखबरी! ऊटी जाने वाले पर्यटकों के लिए विशेष पर्वतीय ट्रेन का हाेगा संचालन
सीसीपीए ने भ्रामक विज्ञापनों के लिए रैपिडो पर लगाया 10 लाख रुपये का जुर्माना
मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में 220 बिस्तर के अस्पताल भवन निर्माण को मिली मंजूरी
भोपाल : राजधानी में नौवीं कक्षा के छात्र की संदिग्ध हालात में मौत, रात को सोया, सुबह उठा ही नहीं
भोपाल में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, ड्रग तस्करी और दुष्कर्म के आरोपी मछली परिवार की कोठी पर चला बुलडोजर