जयपुर। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने एक बार फिर से किसानों की आवाज को उठाया है। उन्होंने समर्थन मूल्य पर उपज विक्रय करने हेतु बनाए गए पंजीकरण पोर्टल को लेकर बड़ी बात कही है। आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस संबंध में प्रदेश की भजनलाल सरकार को भी निशाने पर लेते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है।
उन्होंने एक्स के माध्यम से कहा कि एक तरफ सरकार समर्थन मूल्य पर किसान की उपज खरीदने का कहकर किसानों को राहत देने की बात करती है मगर दूसरी तरफ जब समर्थन मूल्य पर उपज विक्रय करने हेतु पंजीकरण का समय आता है तो पंजीकरण पोर्टल ही सबसे बड़ी किसानों की बाधा बनता है।
पंजीकरण पोर्टल की तकनीकी खामियों के कारण किसानों को तकलीफ हो रही है
आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने इस संबंध में आगे कहा कि अभी पंजीकरण पोर्टल की तकनीकी खामियों के कारण किसानों को तकलीफ हो रही है। वहीं कई स्थानों पर टोकन की लिमिट पूरी दिखाई जा रही है जो अनुचित है।
समर्थन मूल्य पर तय किए गए प्रत्येक खरीद केंद्र में टोकनों की संख्या बढ़ाई जाए
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने कहा कि मेरी राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से अपील है कि नागौर, डीडवाना-कुचामन, बीकानेर, फलोदी, जोधपुर सहित प्रदेश के तमाम जिलों में समर्थन मूल्य पर तय किए गए प्रत्येक खरीद केंद्र में टोकनों की संख्या बढ़ाई जाए ताकि कोई भी किसान अपनी उपज विक्रय करने से वंचित नहीं रहे साथ ही पोर्टल की तकनीकी खामियों को तत्काल दुरस्त किया जाए।
PC:jagran
पडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like

Ivy League यूनिवर्सिटीज में पढ़ना है? जानें कैसे 9वीं क्लास से ही शुरू करनी होगी एडमिशन की तैयारी

50 वर्ष से अधिक उम्र वाले इस पोस्ट को सावधानी पूर्वक` पढें क्योंकि यह उनके आने वाले जीवन के लिए अत्यंत ही महत्वपूर्ण है

सैफ सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप की मेजबानी झारखंड के लिए गर्व की बात: हेमंत सोरेन

उपायुक्त ने किया बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का जागरूकता रथ को रवाना

नम आंखों से मां काली को दी गई विदाई, सबों ने कहा अगले साल फिर से आना मां




