इंटरनेट डेस्क। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अब टैरिफ को लेकर एक बड़ा फैसला किया है। ट्रंप ने अब दुनिया के 14 देशों पर टैरिफ लागू करने का फैसला किया है। खबरों के अनुसार, अमेरिकी सरकार की ओर से इस संबंध में सभी देशों को लेटर भी भेजा है। इसके माध्यम से टैरिफ वाले फैसले के बारे में अवगत कराया गया है।
14 देशों को टैरिफ पत्र दिया गया है। इसमें अमेरिकी सरकार की ओर से 25 प्रतिशत से 40 प्रतिशत तक की दरें तय की गई है। अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर 14 देशों को भेजे गए पत्रों के स्क्रीनशॉट शेयर किया गया है।
डोनाल्ड ट्रंप की ओर से जापान, दक्षिण कोरिया, बांग्लादेश, थाइलैंड, म्यांमार, कम्बोडिया, इंडोनेशिया, मलेशिया, कजाकिस्तान, लाओस, दक्षिण अफ्रीका, ट्यूनीशिया, बोस्निया और हर्जेगोविना तथा सर्बिया के लिए टैरिफ दरें 25 से लेकर 40 प्रतिशत तक निर्धारित करने का फैसला किया है।
म्यांमार और लाओस पर 40 प्रतिशत टैरिफ लगाया
खबरों के अनुसार, डोनाल्ड ट्रंप सरकार की ओर से जापान और दक्षिण कोरिया पर 25 प्रतिशत, म्यांमार और लाओस पर 40 प्रतिशत, और बांग्लादेश व सर्बिया पर 35 प्रतिशत टैरिफ लगाने का निर्णय लिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति की ओर से ये भी चेतावनी भी है कि अगर ये देश अमेरिकी उत्पादों पर अतिरिक्त टैरिफ लगाते हैं, तो अमेरिका भी बदले में टैरिफ बढ़ा सकता है। खबरों के अनुसार, डोनाल्ड ट्रंप की ओर से जो 14 देशों को नई टैरिफ दरों से संबंधित पत्र भेजे हैं, जो 1 अगस्त 2025 से लागू होंगी।
PC:hindi.moneycontrol
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
पूर्णिया के टीकापटी एपीएचसी में पीड़ित कुत्तों के बीच इलाज को मजबूर
महेशपट्टी में एसएसबी की शिविर में 210 पशुओं का किया गया इलाज
साइकिल पर सवार नौजवानों ने दिया वोटर जागरूकता का संदेश, जदयू की पहल
बेसहारा बच्चों को आश्रय दिलाने का प्रयास करेगा डालसा : राजेश
भाजपा बंगाल को पश्चिम बांग्लादेश नहीं बनने देगी : शमिक भट्टाचार्य