खेल डेस्क। केएल राहुल (नाबाद 53) और करुण नायर (40) की शानदार पारियों के दम पर भारत ने लॉड्र्स में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट की पहली पारी में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक तीन विकेट के नुकसान 145 रन बना लिए हैं। इस पारी में कप्तान शुभमन गिल का बल्ला नहीं चला। वह केवल 16 रन ही बना सके। हालांकि इस पारी के दम पर उन्होंने इंग्लैंड में खेली गई टेस्ट सीरीज में भारतीय कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा रन बनाने का विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
शुभमन गिल के इस सीरीज में अब तक 601 रन हो गए हैं। इससे पहले 2018 में इंग्लैंड दौरे के दौरान विराट कोहली ने बतौर कप्तान सभी पांच मैचों में 593 रन बनाए थे। शुक्रवार को पहली पारी में 9 रन पार करते ही शुभमन गिल ने कोहली का रिकॉर्ड ध्वस्त किया। शुभमन गिल इंग्लैंड में खेली गई एक टेस्ट सीरीज में 600 रन बनाने वाले पहले भारतीय कप्तान भी बन गए।
राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोडऩे से चूके
हालांकि शुभमन गिल इस पारी के दौरान पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ का इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज में भारत की ओर से सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड तोडऩे से चूक गए। साल 2002 में इंग्लैंड दौरे के दौरान राहुल द्रविड़ ने चार मैचों में 602 रन बनाए थे। शुभमन गिल तीन पारियों में 601 रन बना चुके हैं। उनके पास अगली पारी में राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोडऩे का मौका होगा।
यशस्वी जायसवाल के नाम दर्ज है ये रिकॉर्ड
भारत की ओर से एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने का कुल रिकॉर्ड युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के नाम है, जिन्होंने साल 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में दो दोहरे शतकों की मदद से पांच मैचों में कुल 712 रन बनाए थे।
'PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
WATCH: 'किसी की वाइफ का कॉल है, लेकिन मैं नहीं उठाऊंगा' बुमराह का मज़ेदार वीडियो हुआ वायरल
कतर से रिहाई के 17 महीने बाद भी इंडियन नेवी के पूर्व कमांडर की नहीं हुई वापसी, अभी तक लगा ट्रैवेल बैन, जानें क्यों
कॉमन सर्विसेज सेंटर डिजिटल सशक्तीकरण के 16 वर्ष पूरे होने का मनाएंगे जश्न
अमरनाथ यात्रा : 1.63 लाख श्रद्धालुओं ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन
थकान, अनिद्रा और तनाव से राहत दिलाने का आसान उपाय है द्रोणपुष्पी