Next Story
Newszop

आरजीएचएस योजना को लेकर Gehlot ने अब भजनलाल सरकार पर लगा दिया है ये आरोप

Send Push

जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश की भजनलाल सरकार पर आरजीएचएस योजना को बर्बाद करने पर आमादा होने का आरोपा लगाया है। अशोक गहलोत ने इस संबंध में सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया दी है।

उन्होंने एक्स के माध्यम से कहा कि राजस्थान के निजी अस्पतालों की यूनियन आरएएचए द्वारा अखबार में विज्ञापन देकर 15 जुलाई से आरजीएचएस के तहत इलाज बन्द करने की घोषणा की है। इसका कारण 701 निजी अस्पतालों को 7 महीने से 980 करोड़ रुपए का भुगतान भाजपा सरकार द्वारा न करना बताया है।

यह दिखाता है कि भाजपा सरकार का प्रबंधन बुरी तरह फेल हो चुका है, क्योंकि हर महीने सरकारी कर्मचरियों के वेतन से आरजीएचएस के लिए कटौती होती है पर इसका भुगतान अस्पतालों को नहीं किया जा रहा। एक जनहित की बेहतरीन योजना को भाजपा सरकार बर्बाद करने पर आमादा है। राज्य सरकार को तत्काल इस समस्या का समाधान निकालना चाहिए जिससे लाखों सरकारी कर्मचारियों एवं पेंशनर्स व उनके परिजनों को अनावश्यक तकलीफ नहीं हो।

PC: X
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

Loving Newspoint? Download the app now