जयपुर। कांग्रेस की ओर से टिकट नहीं मिलने पर युवा नेता नरेश मीणा ने राजस्थान की बारां जिले की अंता विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। इससे कांग्रेस उम्मीदवार प्रमोद जैन भाया की टेंशन जरूर ही बढ़ गई होगी। कांग्रेस से बागी हुए नरेश मीणा ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है।
नरेश मीणा के आवदेन करने के इस चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबले की स्थिति बन गई है। खबरों के अनुसार, नरेश मीणा अपने समर्थकों के साथ अंता के एसडीएम कार्यालय पहुंच अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ माता-पिता, पत्नी और दोनों बेटे भी मौजूद रहे।
इससे पहले नरेश मीणा ने अपने समर्थकों के साथ शक्ति प्रदर्शन भी किया। नामांकन दाखिल करने के बाद निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने मीडिया के सामने बड़ी बात कही है। उन्होंने बोल दिया कि मैं यह चुनाव किसी निजी स्वार्थ के लिए नहीं लड़ रहा हूं। मैं यह चुनाव अंता क्षेत्र के आम जन, गरीबों, और किसानों के लिए लड़ रहा हूं।
PC:bhaskar
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
आयुष मंत्रालय ने डब्ल्यूएचओ फोरम में पारंपरिक औषधियों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय साझेदारी को किया मजबूत
Women's World Cup 2025: बारिश की वजह से रद्द हुआ श्रीलंका और न्यूजीलैंड का मुकाबला, भारतीय टीम को मिल गया फायदा
कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल में सीबीआई ने मारा छापा, अंतरराष्ट्रीय साइबर धोखाधड़ी मामले में तीन गिरफ्तार
प्रेमिका की शादी की खबर से टूटा दिल, मां की आंखों के सामने पानी की टंकी से कूदकर खत्म की जिंदगी!
मप्रः कच्चे माल एवं तैयार औषधियों का बैचवार परीक्षण अनिवार्य रूप से करने के निर्देश