खेल डेस्क। भले ही बांग्लादेश को एशिया कप के सुपर चार में बुधवार को भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन मैच में टीम के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान ने अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज करवा लिया है। रहमान ने भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव का विकेट लेकर इतिहास रचा। इस विकेट से उन्होंने अपने टी20 इंटरनेशनल कॅरियर के 150 विकेट पूरे किए। इससे रहमान टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 150 विकेट लेने वाले बांग्लादेश के पहले क्रिकेटर बन गए हैं।
विश्व क्रिकेट में 150 विकेट लेने वाले संयुक्त तीसरे गेंदबाज बने। न्यूजीलैंड के लेग स्पिनर ईश सोढ़ी के भी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इतने ही विकेट हासिल कर चुके हैं। टी20 इंटरनेशनल सबसे ज्यादा विकेट लेने का विश्व रिकॉर्ड अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान के नाम दर्ज है। उन्होंने 103 मैचों में 173 विकेट झटके हैं। वहीं न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउथी 126 मैचों में 164 विकेट के लेकर इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं।
शाकिब अल हसन ने झटके हैं इतने विकेट
बांग्लादेश के ही शाकिब अल हसन ने 149 विकेट अपने नाम किए हैं। इस प्रकार रहमान ने शाकिब अल हसन का रिकॉर्ड ध्वस्त किया। रहमान ने अपने टी20 इंटरनेशनल कॅरियर के 118वें मैच में 150 विकेट हासिल किए। वहीं शाकिब अल हसन ने 129 मैचों में 149 विकेट चटकाने में सफल रहे हैं। बांग्लादेश की तरफ से सर्वाधिक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज तास्किन अहमद हैं। वह 81 मैचों में 99 विकेट हासिल कर चुके हैं। मेहदी हसन ने 61 और शरीफुल इस्लाम 58 विकेट अपने नाम किए हैं।
PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
मासूम बेटे ने चिकन मांगा, मां ने बेलन से पीटकर ले ली जान!
NEP vs WI 2nd T20 Pitch Report: शारजाह में होगी नेपाल और वेस्टइंडीज की टक्कर, जान लीजिए कैसा रहा है पिच का मिजाज़
करूर भगदड़ अपडेट : 110 में से 51 घायल हुए रिकवर, अस्पताल से मिली छुट्टी
त्रिवृत: आयुर्वेद की प्राकृतिक शुद्धिकारक औषधि, जानें लाभ और सेवन का सही तरीका
केंद्र पर प्रियंका चतुर्वेदी का तीखा प्रहार, महाराष्ट्र को राहत पैकेज नहीं मिलने पर जताई नाराजगी