इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मौसम में बारिश का दौर जारी है। प्रदेश में इस मानसून सीजन में अब तक औसत से 126 फीसदी ज्यादा बरसात हो चुकी है। राजस्थान में मंगलवार को जयपुर, गंगानगर, हनुमानगढ़, दौसा समेत कई जिलों में बारिश हुई। गंगानगर, हनुमानगढ़, दौसा में भी 2 इंच से ज्यादा बरसात दर्ज हुई। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में अगले 4-5 दिन बरसात का दौर जारी रहेगा और 11-12 जुलाई को कोटा, उदयपुर, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर की माने तो कम दबाव का क्षेत्र पश्चिम बंगाल के ऊपर अवस्थित है तथा इसके आगामी 2-3 दिनों में धीरे-धीरे प.उ.प. दिशा में आगे बढ़ने की संभावना है। मानसून ट्रफ लाइन पंजाब-हरियाणा से होकर गुजर रही है इसके असर से पूर्वी राजस्थान में 10 जुलाई से जबकि पश्चिमी राजस्थान में 12 जुलाई से भारी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है।
कहा हो सकती हैं भारी बारिश
मौसम विभाग की माने तो 10 जुलाई को कोटा, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने व 11-12 जुलाई को कोटा, भरतपुर, जयपुर, अजमेर व उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी व अतिभारी बारिश होने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर संभाग में आगामी 3-4 दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहने तथा बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है।
pc-bharatsamachartv.in
You may also like
भारत के रिटेल एसेट सिक्योरिटाइजेशन मार्केट में वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में 6 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज
निर्देशक रविकांत पेरेपु की फिल्म 'बैडएस' का नया पोस्टर जारी
गुरुदत्त के 100 साल : मेलबर्न में मनाया जाएगा भारतीय सिनेमा के लीजेंड की विरासत का जश्न!
ईसीआई के फैक्ट चेक में खुली तेजस्वी यादव के दावों की पोल
इंग्लैंड में इस भारतीय खिलाड़ी ने लिया बड़ा फैसला, अचानक खेलने से किया मना