जयपुर। जोधपुर-जैसलमेर हाईवे पर हुए भीषण बस हादसे के पीड़ितों के लिए प्रदेश की भजनलाल सरकार ने आज बड़ा ऐलान किया है। सीएम भजनलाल ने इस सड़क हादसे में जान गंवाने वालों के आश्रितों और घायलों के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक सहायता देने का निर्णय लिया है। सीएम भजनलाल ने जान गंवाने वालों के आश्रितों और घायलों 10 लाख से 25 लाख रुपए तक की आर्थिक मदद को मंजूरी दी है।
इससे पहले पीएम मोदी प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से पीड़ितों को मुआवज का ऐलान कर चुके हैं। खबरों के अनुसार, सीएम भजनलाल शर्मा ने आज इस सहायता को स्वीकृति दी। इस दौरान सीएम ने कहा कि शोक की इस घड़ी में राज्य सरकार मृतकों के परिजनों के साथ मजबूती से खड़ी है।
उन्होंने ये सहायता मुख्यमंत्री सहायता कोष नियमों में ढील देते हुए दी है, जिससे आश्रितों और घायलों को जल्द से जल्द मदद मिल सकेगी। इससे पहले पीएम मोदी ने इस हादसे के मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपए और घायलों को 50,000 रुपए की सहायता देने की घोषणा की थी।
PC:dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
वाहन के नंबर के साथ छेड़छाड़ करने वाले 18 वाहन मालिकों पर ट्रैफिक पुलिस ने की कार्रवाई
आदिवासी हुंकार रैली की पूर्व संध्या पर आदिवासी संगठनों ने निकाला जुलूस
पति की जॉब गई तो पड़े खाने-पीने के लाले फिर` कार में खोला ढाबा अब रोज भरती है कई लोगों का पेट
भिखारी निकली लखपति, एक बेटा विदेश में तो दूसरा बड़ा` व्यापारी, जानें रोड पर क्यों मांग रही थी भीख
ये तेल बन रहा है मर्दों के लिए ज़हर! जानिए` क्यों डॉक्टर खाने से मना कर रहे हैं