खेल डेस्क। गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने क्वींसलैंड के कैरारा ओवल स्टेडियम में खेले गए 5 मैचों की टी20 सीरीज के चौथे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। मैच में भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने में कामयाब रहे। उन्होंने इस मैच में अपने 4 ओवर्स में 27 रन देने के साथ एक विकेट हासिल किया।
इसके साथ उन्होंने पाकिस्तानी टीम पूर्व खिलाड़ी सईद अजमल के एक बड़े रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है। अब भारत के जसप्रीत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इस मामले में वह शीर्ष पर पहुंच गए हैं। बुमराह ने इससे पहले नंबर वन की पोजीशन पर काबिज पाक के पूर्व गेंदबाज सईद अजमल को पीछे छोड़ा है। अजमल ने टी20 इंटरनेशनल में 11 पारियों में कंगारू टीम के खिलाफ 19 विकेट हासिल किए थे। वहीं बुमराह ने अब तक 16 पारियों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 विकेट ले चुके हैं। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर काबिज पाकिस्तानी टीम पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने केवल दस मैचों में कुल 17 विकेट अपने नाम किए हैं।
अब इस रिकॉर्ड पर है नजर
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में जसप्रीत बुमराह के पास एक और बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका होगा। ये मुकाबला कल ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में एक विकेट लेते ही उनके टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट पूरे हो जाएंगे। इसके साथ ही वह इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 100 या उससे अधिक विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे।
PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like

रोहित शर्मा ने साथी खिलाड़ियों को दिया करंट का झटका... हिटमैन का गजब प्रैंक, ऐसा अंदाज नहीं देखा होगा

फिडे विश्व कप: अर्जुन एरिगैसी और हरिकृष्णा की जीत, गुकेश और प्राग ने ड्रॉ खेला

राजस्थान से अफगानिस्तान तक आतंकी साजिश! TTP कमांडर से जुड़ा पूर्व विधायक का परपोता गिरफ्तार हुआ तो खुले कई राज

बजाज ऑटो का शेयर 53% उछला, कंपनी का रेवेन्यू पहली बार 15,000 करोड़ रुपये के पार

पथरी बनाकरˈ शरीर का नाश कर देती हैं ये 5 चीजें जानना है तो अब जान लीजिए वरना भुगतना पड़ेगा भारी नुकसान﹒





