कोलकाता, 19 अप्रैल (आईएएनएस)। तृणमूल कांग्रेस शासित पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून में संशोधनों के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा को लेकर भाजपा राज्य सरकार पर हमलावर है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार ने शुक्रवार को ममता सरकार पर वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाया।
हिंसा प्रभावित धुलिया में मीडिया को घुसने नहीं देने पर भाजपा नेता ने कहा, "जिस तरह से घटना को छिपाने की कोशिश की जा रही है, यह दर्शाता है कि ममता बनर्जी कुछ दबाने की कोशिश में लगी हैं। यह बाहर आ जाएगा तो उनका भंडा फूट जाएगा।"
हिंसा प्रभावित इलाके में राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस के जाने और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नहीं जाने पर मजूमदार ने कहा, "ममता बनर्जी हिंदुओं के लिए तो कभी नहीं जाएंगी, अगर वहां पर दो-चार मुस्लिम मर जाते, हिंदू मुस्लिम को मारते तब ममता बनर्जी जातीं। यह स्वाभाविक है। उनका वोट बैंक है।"
मालदा और मुर्शिदाबाद से हिंदू परिवारों के पलायन पर मजूमदार ने कहा, "धुलिया नगर पालिका में वहां के स्थानीय लोग ऐसा दावा कर रहे हैं कि उनके पीने के पानी में जहर मिलाया जा रहा है, रिफ्यूजी ऐसा आरोप लगा रहे हैं। राज्य सरकार उनके साथ नहीं है, जब तक केंद्रीय बल है, उन्हें कुछ आशा है।"
नेताजी इंडोर स्टेडियम में मौलानाओं के साथ हुई बैठक में ममता बनर्जी ने पीएम मोदी से अपील की थी कि वह "अपने गृह मंत्री" को संभाल कर रखें। उनके इस बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, "भाजपा से ममता बनर्जी डरी हुई हैं और गृह मंत्री (अमित शाह) से तो और भी डरी हुई हैं। गृह मंत्री ने तय कर लिया है कि बंगाल में परिवर्तन करना है और वह देश के लिए जरूरी है। ऐसे में अब सत्ता परिवर्तन होगा। गृह मंत्री जो काम हाथ में लेते हैं, वह उसे सफल करते हैं।"
--आईएएनएस
एससीएच/एकेजे
You may also like
शादी के 7 दिन बाद ही दूल्हे ने कर लिया सुसाइड, दुल्हन ने किया मरने पर मजबूर… ⑅
65 साल का बुजुर्ग मस्जिद में 13 साल की बच्ची के साथ कर रहा था ऐसा काम, मचा बवाल ⑅
तीन युवक निकलते थे ट्रैक्टर लेकर, अन-बने मकानों के पास से गुजरते थे, करते थे कुछ ऐसा जानकर पुलिस के भी उड़ गए होश' ⑅
Afghanistan Earthquake:अफगानिस्तान में 5.8 तीव्रता का जोरदार भूकंप, पाकिस्तान और जम्मू-कश्मीर तक महसूस हुए झटके
केंद्र ने धार्मिक संस्थानों और पर्यटन सेवाओं के नाम पर हो रही ऑनलाइन धोखाधड़ी के बारे में जनता को सचेत किया