आपने लोगों को अनाज, फल, सब्ज़ियां और कई अन्य चीज़ों की खेती करते हुए देखा और सुना होगा। लेकिन क्या आपने कभी जहरीले सांपों की खेती देखी है? ये सुनने में थोड़ा अजीब लग सकता है लेकिन ये सच है. चीन में एक ऐसा गांव है जहां जहरीले सांपों की खेती की जाती है। इस गांव का नाम जिसिकियाओ है। यहां 30 लाख से ज्यादा तरह के जहरीले सांप पाए जाते हैं। करीब एक हजार की आबादी वाले इस गांव में लगभग हर दूसरा व्यक्ति इस काम में लगा हुआ है.
मिलेंगे हर तरह के जहरीले सांप
कहा जाता है कि पहले इस गांव के लोग चाय, जूट और कपास के साथ-साथ मछली पालन आदि करते थे। अब यहां के लोग जहरीले सांपों को पालने लगे हैं। इससे ये लोग खूब पैसा कमाते हैं. यहां आपको हर तरह के खतरनाक और जहरीले सांप मिल जाएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यहां किंग कोबरा, अजगर से लेकर तीस हजार से ज्यादा तरह के जहरीले सांपों का कारोबार होता है। गांव का हर दूसरा व्यक्ति सांप के व्यापार में शामिल है। इस गांव के लोगों की दोस्ती किंग कोबरा और वाइपर जैसे खतरनाक सांपों से है। यह गांव सांप पालन के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है। इस खेती को साँप पालन के नाम से जाना जाता है। जिसिकियाओ गांव में विभिन्न प्रजातियों के सांपों का प्रजनन भी किया जाता है। इस खेती में किंग कोबरा, अजगर और जहरीले वाइपर समेत कई जहरीले सांपों का पालन किया जाता है।
अच्छा पैसा कमाएंयहां के लोग सांपों को पालकर और उनके अंगों को बाजार में बेचकर अच्छा मुनाफा कमाते हैं। बता दें कि चीन में सांप के मांस की काफी मांग है. इसीलिए इस गांव में सांपों की खेती की जाती है। सांप का जहर बेचकर भी ग्रामीण अच्छा पैसा कमाते हैं। यहां एक सांप वधशाला भी है जहां सांपों को मारकर उनके अंग बेचे जाते हैं। वैसे तो यह जहरीला सांप ग्रामीणों के लिए बेहद आम है. लेकिन उन्हें 'फाइव स्टेप' नाम के सांप से डर लगता है। ऐसा माना जाता है कि जब यह सांप किसी को काट लेता है तो पांच कदम के अंदर ही उस व्यक्ति की मौत हो जाती है।
You may also like
समाज सेवा और राजनीतिक सेवा के जरिए जेपी को होगी श्रद्धांजलि : यदुनाथ
स्वदेशी के नाम पर भाजपा रच रही ढोंग : राकेश
एक दिन की थानेदार छात्रा स्नेहा बोली यह क्षण मेरे लिए गर्व और आत्मविश्वास से भरा हुआ
हरिश्चंद्र वंशीय रस्तोगी महिला शाखा सखी के दीपावली उत्सव में डांडिया की धूम
पंच परिवर्तन आधारित है संघ का पथ संचलन: जिला कार्यवाह