सोशल मीडिया की गलियों में कई ऐसे वीडियो और फोटो देखने को मिलते हैं जिन्हें ज्यादातर लोगों ने कभी अपनी आंखों से नहीं देखा होता और उन्हें देखने के बाद लोग उसी हिसाब से रिएक्ट भी करते हैं। सुबह से शाम तक लोग सोशल मीडिया पर कुछ समय बिताते हैं और मस्ती-मजाक के अलावा जुगाड़, स्टंट, ड्रामा, अजीबोगरीब हरकतों समेत कई वीडियो वहां वायरल होते नजर आते हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया पर कई वायरल फोटो भी लोगों को देखने को मिलते हैं। आपकी टाइमलाइन पर भी कई वायरल वीडियो और फोटो होंगे। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं।
दीदी का छोड़ा हुआ अधूरा काम भाई ने पूरा कर दिया
— HasnaZarooriHai🇮🇳 (@HasnaZaruriHai) July 6, 2025
😜😜😜😜 pic.twitter.com/pPfyTMQ9sJ
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें दिख रहा है कि एक लड़की स्कूटी चलाती हुई आती है. उसके पीछे एक और लड़की भी बैठी हुई है. स्कूटी चला रही लड़की देखती है कि सामने सड़क पर एक कार खड़ी है तो वो स्कूटी का ब्रेक लगाती है लेकिन वो अपने पैरों से संतुलन नहीं बना पाती इसलिए वो स्कूटी समेत नीचे गिर जाती है. इसके बाद उसकी मदद के लिए एक भाई आता है और स्कूटी को उठा लेता है. लेकिन वो भाई उससे भी ज्यादा होशियार निकलता है. वह बिना स्कूटी बंद किए रेस की साइड से हैंडल पकड़ लेता है और रेस तेज होने के बाद वह सीधे स्कूटी समेत पास की नदी में गिर जाता है।
वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'बहन का छोड़ा अधूरा काम भाई ने पूरा किया।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 25 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- भाई, नेकी कर दरिया में डाल वाली कहावत इस पर फिट बैठती है। दूसरे यूजर ने लिखा- ये क्या था, भाई ने कैसी मदद कर दी, हे भगवान। तीसरे यूजर ने लिखा- ये तो पापा की पारो निकली। चौथे यूजर ने लिखा- पापा की पारो पापा की परी से मुकाबला करने निकली।
You may also like
Rajasthan: नहीं रूक रहा गहलोत और गजेंद्र सिंह में बयानों का युद्ध, अब पूर्व सीएम बोल गए ऐसी नई बात जो करवा देगी....
Indian Navy Civilian Recruitment 2025: =ग्रुप सी के 1100 पदों के लिए अभी आवेदन करें, यहाँ जानें डिटेल्स
Vastu Tips: घर में इन पौधों को लगाने से चुंबक की तरह आकर्षित होता है धन
शुभमन गिल कप्तान की जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं : पूर्व क्रिकेटर मदन लाल
'झुमका गिरा रे' गाने पर दीपिका चिखलिया का डांस, फैंस भी लुटा रहे प्यार