बेगूसराय में श्रावण मास के पहले सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया। घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर बरारी पंचायत के छर्रापट्टी गांव के पास की है, जहां गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण गंगा की सहायक नदी गंगा के पानी में नहाने के दौरान तीन युवक डूब गए। इनमें से एक को आसपास के लोगों और स्थानीय गोताखोरों की टीम ने सुरक्षित बचा लिया, जबकि दो युवक पानी में डूब गए। स्थानीय गोताखोरों की टीम ने काफी खोजबीन के बाद उन्हें ढूंढ निकाला, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। दोनों मृत युवकों में से एक की पहचान खगड़िया जिले के चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र के सन्हौली, वार्ड संख्या 24, उत्तरी हाजीपुर निवासी शंभू सहनी के पुत्र अमित कुमार उर्फ मीठी (15) के रूप में हुई है, जबकि दूसरे की पहचान उत्तरी हाजीपुर के वार्ड संख्या 23 निवासी दिनेश साह के पुत्र किशन कुमार (20) के रूप में हुई है।
सोमवार को तीनों युवक गंगा स्नान करने गए थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि सोमवार सुबह 9 बजे तीनों युवक गंगा नदी के किनारे पहुंचे और कपड़े उतारकर नहाने के लिए नदी में उतर गए। तीनों युवक एक जगह पानी में डुबकी लगा रहे थे और स्नान कर रहे थे। इसी दौरान राहुल कुमार को पानी की गहराई का अंदाजा नहीं होने से अचानक पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया, जिससे वह डूबने लगा। उसे डूबता देख अमित कुमार उर्फ मीठी और किशन भी उसे बचाने के लिए गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। नदी किनारे खड़े लोगों ने जब उन्हें देखा तो चिल्लाना शुरू कर दिया। लोगों की चीख पुकार सुनकर पास में स्नान कर रहे अन्य लोगों ने डूबते तीनों युवकों को देखा तो लोग उन्हें बचाने के लिए दौड़े। तब तक तीनों युवक पानी में जा चुके थे। हालांकि लोगों ने किसी तरह राहुल कुमार को तुरंत पानी के अंदर से ढूंढ निकाला। तब तक वह बेहोश हो चुका था, उसे पानी से बाहर निकालने के बाद लोगों ने उसे जमीन पर पेट के बल लिटाकर दबाया। जिसके कारण पानी से बाहर आते ही उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहेबपुर कमाल भेजा गया।
वहां मौजूद स्थानीय गोताखोरों की टीम तत्काल पानी में डूबे किशन और अमित उर्फ मीठी को नहीं ढूंढ पाई। सूचना मिलते ही स्थानीय थाने के सीओ संतोष कुमार, बीडीओ रवि सिन्हा, सब इंस्पेक्टर आदित्य कुमार, सब इंस्पेक्टर अमन कुमार, सब इंस्पेक्टर वरुण कुमार भी अपनी टीम के साथ वहां पहुंचे। उनकी निगरानी में स्थानीय गोताखोरों की टीम बांसुरी के सहारे नदी में खोजबीन शुरू की। डूबने के करीब डेढ़ घंटे बाद गोताखोरों की टीम ने किशन को ढूंढ निकाला, जिसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टर ने किशन को मृत घोषित कर दिया। जहां करीब 3 घंटे बाद अमित उर्फ मीठी का शव मिला। आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद स्थानीय पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार ने बताया कि पीड़ित परिवार से आवेदन मिलने के बाद इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। घाट असुरक्षित, सावन में स्नान के लिए हजारों लोग आते हैं
स्थानीय लोगों ने बताया कि सावन माह के प्रत्येक रविवार को यहां हजारों की संख्या में डाक कांवड़िए आते हैं। यहां से जल भरकर सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर स्थित मटेश्वर धाम में शिवलिंग पर जलाभिषेक करने जाते हैं। वहीं सोमवार को आलोक धाम परोरा समेत आसपास के गांवों के शिव मंदिरों में जलाभिषेक और पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ यहां पहुंचती है। स्थानीय प्रशासन को भी इसकी जानकारी है। लेकिन स्थानीय प्रशासन ने गंगा नदी में बैरिकेडिंग या अन्य कोई व्यवस्था नहीं की है। हालांकि, यहां 6 स्थानीय गोताखोरों को तैनात किया गया है। लेकिन इन गोताखोरों के पास पर्याप्त संसाधन नहीं हैं। लोगों ने स्थानीय प्रशासन से मांग की है कि रविवार और सोमवार को गंगा स्नान के दौरान रूप नदी में नाव से गोताखोरों को गश्त पर रखा जाए। इस संबंध में सीओ संतोष कुमार ने बताया कि छरपट्टी गांव के पास घाट पर 6 गोताखोरों को तैनात किया गया है, जबकि मल्हीपुर घाट पर पुल के पास 3 गोताखोरों को तैनात किया गया है। नदी में जल्द ही बैरिकेडिंग का काम किया जाएगा।
You may also like
उत्तर प्रदेश : देवरिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लापरवाही, खुले में फेंकी गई दवाईयां और अन्य चीजें
महाराष्ट्र : बीड में 'पीएम आवास योजना' ने पूरा किया हजारों लोगों के पक्के घर का सपना
महिलाओं के सम्मान पर आपत्तिजनक कंटेंट मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग के समक्ष पेश हुए समय रैना, दी लिखित माफी
अत्याधुनिक शिकायत निवारण प्लेटफॉर्म के साथ 'एनएचएआई' बढ़ा रहा है हाईवे यूजर एक्सपीरिएंस
उत्तराखंड : पिथौरागढ़ में मैक्स गाड़ी खाई में गिरी, आठ की मौत, तीन घायल