Top News
Next Story
Newszop

सावधान! नोएडा-गाजियाबाद में सुनसान जगह से चोरी हो रही गाड़ियां, 13 बाइक बरामद; तीन गिरफ्तार

Send Push

Noida News: नोएडा की सेक्टर-58 थाना पुलिस ने तीन अंतरराज्यीय वाहन चोर विजय गौतम, आशीष उर्फ आशू और यासीन को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 13 चोरी की मोटर साइकिल, 34 चाबियां (छोटी और बड़ी), वाहनों को काटने का सामान भी बरामद किया गया। यह गैंग नोएडा और गाजियाबाद में गाड़ियां चुरा कर छिपा देता था और बाद में कबाड़ी को बेच दिया करता था। पुलिस ने बताया कि शातिर अब तक 10 मोटरसाइकिल को काटकर कबाड़ियों को बेच चुके हैं।

गाड़ी चोरी गैंग का खुलासा
पुलिस ने बताया कि यह गैंग पुरानी गाड़ियों को चुराता था। यह गैंग गाड़ियों को नोएडा, गाजियाबाद और अन्य जगहों से चुराकर किसी सुनसान जगह पर छिपा देते थे। बाद में अलग-अलग पार्ट्स खोलकर और काटकर कबाड़ियों को बेच देते थे। बाइक से निकला लोहा और एल्यूमीनियम सस्ते दामों पर बेचा करते थे।

पहले से भी दर्ज हैं कई मामले
गैंग को एक मोटरसाइकिल के बदले दो से तीन हजार रुपए मिलते थे। जिसे गैंग के सदस्य नशे और मौज-मस्ती में खर्च करते थे। पूछताछ में शातिरों ने बताया कि अब तक उन्होंने 10 गाड़ियां कबाड़ियों को बेची है। तीनों आरोपी दादरी के रहने वाले हैं। विजय गौतम (26) पर 11, आशीष उर्फ आशू (24) पर 8 और यासीन (42) पर अलग-अलग थानों में 7 मामले दर्ज हैं। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि इनके गैंग में और कौन-कौन शामिल हैं।


इनपुट-आईएएनएस
Loving Newspoint? Download the app now