बलरामपुर, 27 मई . सरहदी क्षेत्र में बहने वाली जीवनदायिनी कन्हर नदी असामाजिक तत्वों के द्वारा एनीकट के गेट को खोल दिया गया था. जिससे भीषण में गर्मी नदी पूरी तरह सूख चुकी थी. बीते दिनों जिले के पाट पहाड़ी इलाकों में हुई बारिश से नदी में वापस पानी आ चुका है. जिससे अब जल संकट खत्म हो चुका है.
बलरामपुर रामानुजगंज जिले में बीते दिनों हुई बारिश से क्षेत्र की जीवन दायिनी कन्हर नदी में पानी आने से नगर वासियों ने राहत की सांस ली है. जिले की बड़ी आबादी कन्हर नदी पर अपने दैनिक जीवन में पेयजल सहित अन्य जरूरत के लिए आश्रित है. कन्हर नदी से मनुष्य समेत पशु-पक्षी भी भीषण गर्मी में अपनी प्यास बुझाते हैं.
उल्लेखनीय है कि रामानुजगंज शहर की बड़ी आबादी पेयजल के लिए कन्हर नदी पर निर्भर है. नगर पालिका के द्वारा कन्हर नदी से इंटकवेल के माध्यम से शहर के विभिन्न वार्डों में पाइप लाइन के जरिये पेयजल आपूर्ति किया जाता है. कुछ दिनों पहले कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा मछली मारने के लालच में रात के समय एनीकट का गेट खोल दिया गया था. जिससे एनीकट में जमा हुआ सारा पानी बह गया था. जिसके बाद जल संकट की स्थिति निर्मित होने लगी थी.
—————
/ विष्णु पांडेय
You may also like
COVID-19: दिखने लगे लाशों के ढ़ेर! कोरोना के खोफ में लोग, जाने जा चुकी अब तक कितने लोगों की जान
'Dont Worry, Jitesh sharma is here': क्वालिफायर 1 में पहुंचने के बाद जितेश शर्मा का पुराना इंटरव्यू हुआ वायरल
अमित शाह ने बस्तर के पंडीराम मंडावी को पद्मश्री मिलने पर दी बधाई
बीटीआर चुनाव: सभी 40 सीटों पर चुनाव लड़ेगी भाजपा
नेशनल हाईवे पर चार गाड़ियां टकराईं, दो की मौत-पांच घायल