Top News
Next Story
Newszop

मंगलबाड़ी बाजार में कूड़े का ढेर, बदबू से स्थानीय लोग परेशान

Send Push

जलपाईगुड़ी, 23 अक्टूबर . जिले के मेटेली प्रखंड के चालसा संलग्न मंगलबाड़ी हाट बाजार क्षेत्र गंदे कूड़े से पटा हुआ है. स्थानीय लोग उस कूड़े की दुर्गंध से तंग आ चुके हैं. स्थानीय लोगों ने जमा हुए कूड़े को शीघ्र साफ कराने की मांग को लेकर बुधवार को आवाज उठाई है. इलाके की यह घटना है. मंगलबाड़ी बाजार में लंबे समय से गंदा कचरा जमा हो रहा है. इस बाजार से सटे इलाके में कई घर हैं. क्षेत्र के लोग जमा कूड़े-कचरे की दुर्गंध से स्वाभाविक रूप से तंग आ चुके हैं.

स्थानीय निवासियों ने बताया कि बाजार में काफी समय से कूड़े के ढेर लगे हुए हैं. वहां से काफी बदबू आ रही है. बदबू के कारण उनका घरों में रहना दुश्वार हो गया है. इसलिए स्थानीय लोगों ने कूड़े को जल्द साफ करने की मांग में आवाज बुलंद की है. मंगलबाड़ी हाट जलपाईगुड़ी जिला परिषद के अंतर्गत आता है.

इस संबंध में मंगलबाड़ी हाट के प्रबंधक मयंक शर्मा ने कहा कि व्यवसायियों के बैठने व खरीदारी करने वाले सभी स्थानों पर नियमित सफाई कराई जाती है. इससे पहले भी बाजार में जमा कूड़े की सफाई की गयी थी. कूड़ा डालने के लिए कोई निर्धारित स्थान नहीं है. प्रशासन सहयोग करे तो जल्द कूड़ा साफ हो जायेगा. वहीं, प्रशासन ने भी इस संबंध में आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया है.

/ सचिन कुमार

Loving Newspoint? Download the app now