भोपाल, 3 मई . लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने शनिवार देर शाम ग्वालियर में फूड एण्ड ड्रग टेस्टिंग लैब सहित स्वास्थ्य अधोसंरचना विकास कार्यों का निरीक्षण किया और निर्माण कार्य को शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए.
राज्य मंत्री पटेल ने हाउसिंग बोर्ड के सिविल इंजीनियरों एवं इलेक्ट्रिकल इंजीनियरों को निर्देशित किया कि वे निर्माण कार्य में तेजी लाएं और तय समय-सीमा में कार्य पूरा करें. उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सचिन श्रीवास्तव को कार्य की नियमित निगरानी करने तथा इसे प्राथमिकता से पूर्ण कराने के निर्देश दिए.
बैठक में स्वास्थ्य विभाग से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सचिन श्रीवास्तव, डीएचओ-2 डॉ. प्रबल प्रताप सिंह, ड्रग इंस्पेक्टर अनुभूति शर्मा, फूड ऑफिसर लोकेन्द्र सिंह, एम.पी. हाउसिंग बोर्ड से ई.ई. दास गुप्ता, नीरू राजपूत, बसंत यादव, एसडीओ रतन काकवानी, शुभम गुप्ता तथा भोपाल से फूड एण्ड ड्रग टेस्टिंग लैब के प्रभारी राकेश जैन भी मौजूद रहे.
तोमर
You may also like
(अपडेट) मध्य प्रदेश के पांच जिलों में बुधवार को होगा नागरिक सुरक्षा का अभ्यास
एचआरडीए ने लगाए सुशासन कैंप
सीधीः अतिक्रमण हटाने का नोटिस लेकर गए नायब तहसीलदार के साथ मारपीट
मप्रः संत शिरोमणि रविदास ग्लोबल स्किल पार्क एवं एनआईटीटीटीआर के बीच हुआ एमओयू
दोस्ताना 2 में कार्तिक आर्यन को रिप्लेस कर सकते हैं विक्रांत मैसी, साथ में दिख सकते हैं...