चंडीगढ़, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भाजपा की नायब सिंह सैनी सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि हरि का Haryana आज भाजपा राज में गैंगस्टरों का गैंगलैंड बन गया है. सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि राज्य में अपराध, माफिया राज और भ्रष्टाचार चरम पर हैं, जबकि सरकार आंखों पर पट्टी बांधे बैठी है.
उन्होंने कहा कि नूंह में 2200 करोड़ रुपये का पहाड़ उड़ाया गया. सोनीपत में यमुना की धारा मोड़ दी गई और पूरे प्रदेश में खनन माफिया का बोलबाला है. सुरजेवाला ने इसे खनन माफिया सरकार का असली चेहरा बताया. नशे के बढ़ते जाल पर भी उन्होंने सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि हर दिन 143 युवा नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं, पांच साल में 1.84 लाख लोग नशा मुक्ति केंद्र पहुंचे. दूध-दही वाले Haryana को नशे का नासूर बना दिया गया है.
सुरजेवाला ने पेपर लीक, घोटालों और बेरोजगारी को नायब राज की पहचान बताया. उन्हाेंने कहा कि हर Examination नकल माफिया के हवाले है, एचपीएससी और एचएसएससी हेराफेरी सर्विस कमीशन बन चुके हैं. उन्होंने बाढ़ राहत, किसानों के मुआवजे और एमएसपी के मुद्दे भी उठाए. उन्हाेंने आरोप लगाया कि किसानों को ₹7,000 प्रति एकड़ मुआवजे का झूठा वादा किया गया, पर एक फूटी कौड़ी तक नहीं मिली. सुरजेवाला ने कहा कि बिजली दरें और कलेक्टर रेट बढ़ाकर जनता पर ₹10,000 करोड़ का बोझ डाला गया. युवा पलायन कर रहे हैं, समाज में नफरत फैलाई जा रही है.
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
You may also like
Rajnath Singh: रक्षा मंत्री का बड़ा बयान, भारत पाकिस्तान को जन्म दे सकता है, तो समय आने पर वह
बिहार चुनाव: सीपीआई (माले) ने 20 उम्मीदवारों की सूची जारी की, सभी 12 मौजूदा विधायकों को फिर मैदान में उतारा
भारत की प्रतिभाओं को बाहर जाने के बजाय हमारे देश में ही मिले अवसर : अश्विनी वैष्णव
'मैं तुम्हें पैसे दूंगा, मेरे साथ आओ', नर्स के साथ बतमीजी कर रहा था शख्स, उसने मार मार के कर दिया बुरा हाल, वीडियो वायरल
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच के लिए इरफान पठान ने चुनी भारत की प्लेइंग XI, 23 साल के गेंदबाज को दी जगह