कोलकाता, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । स्वतंत्रता दिवस की सुबह पूर्व बर्दवान जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां एक यात्री बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई, जिसमें दस लोगों की मौत हो गई और 35 बस यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को तुरंत बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा शुक्रवार सुबह लगभग 7.20 बजे 19 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग के नला फेरीघाट इलाके में हुआ। कोलकाता से आ रही एक निजी यात्री बस तेज रफ्तार में थी और चालक ने अचानक नियंत्रण खो दिया। बस सामने खड़े ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रक हाईवे पर खड़ा था और चालक काम निपटाने के बाद आगे बढ़ने की तैयारी कर रहा था। पुलिस और राहत दल ने मौके पर पहुंचकर कुल 45 यात्रियों को बस से बाहर निकाला, जिनमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।
बस के एक घायल यात्री विश्वजीत कुमार ने बताया, हम सभी बिहार के रहने वाले हैं और बस दुर्गापुर की ओर जा रही थी। सभी लोग सो रहे थे। अचानक ज़बरदस्त झटका लगा और मेरी नींद खुल गई। मैं बस के आगे की ओर जा गिरा और सिर पर चोट लगी। समझ नहीं आया कि सब कुछ कैसे हो गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्क बंध्योपाध्याय ने कहा, यह बेहद दुखद घटना है। सभी घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया है।
बर्दवान मेडिकल कॉलेज के सुपर तापस कुमार घोष के अनुसार, अस्पताल लाने से पहले ही 10 लोगों की मौत हो चुकी थी। करीब 25 घायल अस्पताल में भर्ती हैं, जिनमें से चार से पांच की हालत बेहद नाज़ुक है।
अब तक हादसे की वजह साफ नहीं हो सकी है। शुरुआती अनुमान है कि बस चालक को शायद नींद आ गई थी। हालांकि, पुलिस ने अभी कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है। बस की गति की जांच की जा रही है और आसपास के इलाक़े के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
हादसे के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित रहा। पुलिस ने बस और ट्रक को कब्जे में ले लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।——————————
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
You may also like
Post Office Scheme: घर बैठे हर महीने होगी ₹7,500 की कमाई, बस करना होगा इतना निवेश
सांप बनकर पुलिसवाले को ही डसने लग पड़ा शख्सˈ फिर जो हुआ उसकी नहीं थी किसी को भी उम्मीद
अब क्या ChatGPT भी करेगा आपको परेशान, Youtube की तरह बीच में दिखेंगे Ads?
Independence Day 2025: महेंद्र सिंह धोनी का पहला प्यार है आर्मी, जब भी मिलता है मौका निकल पड़ते है बॉर्डर पर
ऑस्ट्रेलियाई टीम की प्लेइंग-11 में जगह बनाना आसान नहीं : आरोन हार्डी