– जिगना और लालगंज थाना पुलिस ने की कार्रवाईमीरजापुर, 05 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले की जिगना और लालगंज पुलिस ने शनिवार को दुष्कर्म के मामलों में दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मामला लालगंज और जिगना थाना क्षेत्र का है। जिगना क्षेत्र की एक महिला ने 4 जुलाई को एक नामजद व्यक्ति के खिलाफ दुष्कर्म और धमकी देने की शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़िता के अनुसार, आरोपी ने उसे नशीला पदार्थ सुंघाकर दुष्कर्म किया और धमकाया। तहरीर के आधार पर थाना जिगना पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। एसएसपी सोमेन बर्मा के आदेश पर क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर शनिवार को फुलवारी मोड़ पुलिया के पास से अत्युतानंद पांडेय उर्फ बबलू पुत्र स्व. राधेश्याम पांडेय, निवासी गौरा भिलगौर, थाना जिगना को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।इसी तरह थाना लालगंज क्षेत्र में भी एक महिला ने 1 जुलाई को रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर शादी का झांसा देकर एक युवक ने दुष्कर्म किया। थाना लालगंज में प्राथमिकी दर्ज हुई।प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में उप निरीक्षक विजय कुमार राय मय टीम द्वारा की गई छानबीन में शनिवार को रामसजीवन उर्फ बुदुल्ली पुत्र ललई, निवासी चितांग, थाना लालगंज को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरुद्ध पॉक्सो एक्ट में कार्यवाही करते हुए उसे जेल भेजा गया। दोनों मामलों में पुलिस की कार्रवाई ने न केवल पीड़िताओं को राहत दी, बल्कि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था पर लोगों का विश्वास भी बढ़ाया है। एसएसपी सोमेन बर्मा ने स्पष्ट किया है कि महिलाओं एवं बच्चों के विरुद्ध अपराध करने वालों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
जायद खान का 45वां जन्मदिन: बेटे ने दिया सरप्राइज, साझा किया खास किस्सा
प्रधानमंत्री मोदी और अर्जेंटीना के राष्ट्रपति के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता, रणनीतिक सहयोग को मजबूत करने पर जोर
कुबेरेश्वरधाम पर पांच दिवसीय गुरु पूर्णिमा महोत्सव एवं शिव महापुराण कथा शुरू, उमड़ा आस्था का सैलाब
आनंद विहार नमो भारत स्टेशन पर लाइव पोर्ट्रेट का आनंद उठा रहे नमो भारत के यात्री
डकैती व हत्या के चार दोषियों को आजीवन कारावास