Next Story
Newszop

हिसार : भाजपा सरकार को आम जनता की बजाय केवल पूंजीपतियों के हितों की चिंता : प्रभु सिंह

Send Push

राष्ट्रव्यापी हड़ताल को बीएंडआर ब्रांच की गेट मीटिंग का आयोजनहिसार, 3 जुलाई (Udaipur Kiran) । केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर 9 जुलाई को प्रस्तावित राष्ट्रव्यापी हड़ताल को लेकर सर्व कर्मचारी संघ के जत्थों ने विभागों में गेट मीटिंग शुरू कर दी है। इसी के तहत गुरुवार को हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर यूनियन की बीएंडआर ब्रांच, हिसार द्वारा गेट मीटिंग की गई। गेट मीटिंग की अध्यक्षता ब्रांच प्रधान रमेश शर्मा ने की तथा संचालन ब्रांच सचिव सुनील कुमार ने किया।गेट मीटिंग को संबोधित करते हुए सर्व कर्मचारी संघ के जत्थे के नेता प्रभु सिंह, विनोद प्रभाकर व शमशेर सिंह ने गुरुवार काे कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार को केवल पूंजीपतियों के हितों की चिंता है। सरकार को आम जनता, कर्मचारी व मजदूरों के हितों से कोई लेना-देना नहीं है। यही कारण है कि सरकार लगातार कर्मचारी विरोधी व जनविरोधी नीतियां लागू कर उनके हितों पर कुठाराघात कर रही है। इसी के चलते केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने 9 जुलाई को राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है। उन्होंने बताया कि हड़ताल के मुख्य मुद्दों में चार लेबर कोड को रद्द करना, सभी तरह के कच्चे कर्मचारियों को नियमित करना व नियमित होने तक समान काम समान वेतन लागू करना, एचकेआरएनएल के तहत कार्यरत कर्मचारियों की सेवा सुरक्षित करते हुए विभागीय रोल पर रखने व एचकेआरएनएल को भंग करना, न्यूनतम वेतन रिवाइज करवाना, हरियाणा के कर्मचारियों का अलग से वेतन आयोग गठन कर उसे लागू करना, पुरानी पेंशन बहाल करना, पीएफआरडीए बिल रद्द करना व विभागों में नए पद सृजित करना, रिक्त पदों को स्थाई भर्ती से भरना, विभागों के निजीकरण पर रोक लगाना, नई शिक्षा नीति व बिजली बिल-2023 को वापस लेना कर्मचारियों की मुख्य मुद्दे हैं। इन मुद्दों को हड़ताल के माध्यम से प्रमुखता से उठाया जाएगा। गेट मीटिंग को संबोधित करते हुए ब्रांच प्रधान रमेश शर्मा व सचिव सुनील कुमार ने कहा कि ब्रांच के सभी नियमित व कच्चे कर्मचारी 9 जुलाई की राष्ट्रव्यापी हड़ताल में बढ़-चढक़र भाग लेते हुए सफल बनाने का काम करेंगे। गेट मीटिंग को यूनियन के राज्य वरिष्ठ उपप्रधान अजय, जिला सचिव दीपक मेहरा, ब्रांच कैशियर रमेश फौजी, चेयरमैन सुरजीत, वरिष्ठ उपप्रधान राजेश, उपकोषाध्यक्ष रणबीर, उपप्रधान सोनिया, संगठन सचिव सुभाष, सहसचिव संदीप लाडवा व क्लेरिकल एसोसिएशन के जिला सचिव रविंद्र चहल आदि ने भी संबोधित किया।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Loving Newspoint? Download the app now