पटना, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) आगामी 22 जुलाई यानी मंगलवार को पटना हाईकोर्ट के न्यायाधीश के रुप में सुधीर सिंह शपथ लेंगे। वो नवनियुक्त चीफ जस्टिस वीएम पंचोली के बाद सबसे वरिष्ठ जज होंगे। पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट से उनका तबादला पटना हाईकोर्ट किया गया है।
जस्टिस सुधीर सिंह पहले भी पटना हाईकोर्ट में जज के रूप में कार्यरत थे, लेकिन उन्हें पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट भेज दिया गया था। अब फिर उनकी वापसी हुई है। वो 20 जुलाई यानी रविवार को चंडीगढ़ से पटना आ रहे हैं।
जस्टिस सुधीर सिंह के पिता जस्टिस एनपी सिंह भी सुप्रीम कोर्ट के जज रह चुके हैं।
जस्टिस सुधीर सिंह की स्कूली शिक्षा की बात करें तो उन्होंने विकास विद्यालय रांची से अपनी स्कूली शिक्षा की है। वर्ष 1991 में उन्होंने अधिवक्ता के रूप में प्रैक्टिस शुरु की. उन्होंने केंद्र सरकार के वकील और भारतीय रेलवे के अधिवक्ता के रूप में अपनी सेवाएं दी हैं। 15 अप्रैल 2015 को उन्हें पटना हाईकोर्ट में अस्थायी जज नियुक्त किया गया था। बाद में उन्हें 20 अप्रैल 2016 को स्थायी जज के रूप में पटना हाईकोर्ट में नियुक्त किया गया था। 2 नवंबर 2023 को उन्हें जज के रूप में पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट स्थानांतरित किया गया था. वो 2023 से अभी तक पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में ही अपनी सेवाएं दे रहे थे।
—————
(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी
You may also like
'मैं अभी SPG वालों को भेजता हूं...' भाषण के दौरना अचानक किसने खींचा PM मोदी का ध्यान, वायरल फुटेज में देखिये पूरी घटना
सिनेजीवन: 'किंग' में राघव जुयाल की एंट्री और खुद को 19 साल का जवान समझता हैं जैकी श्रॉफ
SM Trends: 19 जुलाई के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
मैं काम में स्पष्टता और विजन से समझौता नहीं करती : तनीषा मुखर्जी
छोटे व पूर्वी राज्यों के विकास के बगैर पूरी नहीं हो सकती विकसित भारत की कल्पना: अमित शाह