पटना, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । सावन मास की दूसरी सोमवारी को बिहार के सभी शिवालयों में सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ देखी गई।
पटना सहित राज्य के विभिन्न जिलों के शिवालयों में, जैसे कि बाबा गरीब नाथ, बाबा सिद्धनाथ-सोमनाथ मंदिर, शिव पार्वती मंदिर, और अन्य प्रमुख मंदिरों में लाखों भक्तों ने ‘हर हर महादेव’ के जयकारे लगाते हुए जलाभिषेक किया और बेलपत्र चढ़ाए।
बिहार का देवघर कहे जाने वाले बाबा गरीबनाथ मंदिर में आज एक लाख से ऊपर श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। रात 12 बजे से ही श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक करना शुरु किया, पूरा मंदिर परिसर हर-हर महादेव के जयकारे से गूंज रहा था। दूसरी ओर
बिहार के लाखों श्रद्धालु झारखंड स्थित देवघर और वासुकीनाथ जैसे प्रसिद्ध शिव मंदिरों में भी जलाभिषेक के लिए कांवर यात्रा पर भी निकले है।
पटना, राजगीर, नवादा सहित अन्य जिलों के शिवालयों में भी भक्तों ने शिवलिंग पर जलाभिषेक किया, बेलपत्र चढ़ाए और भगवान शिव की आराधना की। राजगीर के बाबा सिद्धनाथ-सोमनाथ मंदिर में सुबह 3 बजे से ही भक्तों की भीड़ जुटने लगी थी। 536 सीढ़ियां चढ़कर श्रद्धालु मंदिर पहुंचे और भगवान का जलाभिषेक किया।
नवादा जिले के विभिन्न शिवालयों में भी भक्तों ने व्रत रखकर भगवान भोलेनाथ की पूजा की। शिव मंदिरों में साफ-सफाई और विशेष सजावट की गई थी।
—————
(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी
You may also like
40-50 की उम्र पार कर चुके बॉलीवुड के ये दस कुंवारे स्टार्स हैं हैप्पिली सिंगल, कुछ ने प्यार करने के बाद भी नहीं बसाया घर`
एक छोटे से गांव से लेकर उपराष्ट्रपति तक… जगदीप धनखड़ का सफर
क्या है भारतीय संविधान का आर्टिकल 67(ए)? जिसका उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने त्यागपत्र में दिया हवाला
मंडप में सांवली लड़की देख लड़के ने तोड़ी शादी. किस्मत ऐसी पलटी की लड़की के आगे गिड़गिड़ाया लड़का`
डायबिटीज के मरीज रोज सुबह पी लें ये खास चाय, फिर भूल जाएंगे शुगर की चिंता और दवा की गुलामी`