नई दिल्ली, 21 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड ने त्योहारी सीजन नवरात्रि से दिवाली तक 30 दिन में एक लाख से ज्यादा वाहनों की आपूर्ति की, जो पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 33 फीसदी अधिक है.
कंपनी ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा कि उसने नवरात्रि से दिवाली तक की 30 दिनों की अवधि में एक लाख से अधिक वाहनों की डिलीवरी की है, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 33 फीसदी अधिक है.
टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) शैलेश चंद्रा ने कहा, डिलीवरी में एसयूवी का नेतृत्व किया गया, जिसमें इलेक्ट्रिक वाहनों ने भी मजबूत कर्षण दिखाया. उन्होंने कहा, नवरात्रि से दिवाली तक तीस दिनों की अवधि में, हमने 01 लाख से अधिक वाहनों की डिलीवरी के साथ एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 33 फीसदी की मजबूत वृद्धि को दर्शाता है.
चंद्रा ने कहा, हमारी एसयूवी इस गति का नेतृत्व कर रही है, जिसमें नेक्सॉन ने 38,000 से अधिक खुदरा बिक्री दर्ज की है, जो कि 73 फीसदी की वृद्धि है, जबकि पंच ने 32,000 इकाइयों की बिक्री की है, जो साल-दर-साल 29 फीसदी की वृद्धि है. उन्होंने बताया कि कंपनी के ईवी पोर्टफोलियो में भी मजबूत वृद्धि देखी गई, इस अवधि के दौरान 10,000 से अधिक ईवी की खुदरा बिक्री हुई, जिससे 37 फीसदी की वृद्धि हुई. उन्होंने आगे कहा कि त्योहारों का परफॉर्मेंस बाकी फाइनेंशियल ईयर के लिए माहौल बनाता है. कंपनी इस साल नए लॉन्च की तैयारी कर रही है, और कस्टमर का लगातार जोश इसे सपोर्ट कर रहा है.
—————
(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर
You may also like
लालू- नीतीश के दौर में बिहार विधानसभा में मुस्लिम चेहरे! आबादी के आधे से भी मिली कम हिस्सेदारी, क्या है सियासी कारण?
7-सीटर Grand Vitara से लेकर 35 Kmpl माइलेज वाली SUV तक, Maruti ला रही 4 गेम चेंजर गाड़ियां
'माउंटेन मैन' दशरथ मांझी के बेटे भागीरथ का आरोप, 'राहुल गांधी का टिकट का वादा धोखा निकला' –
AUS vs IND 2nd ODI: ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, यहां देखिए दोनों टीमों के ODI हेड टू हेड रिकॉर्ड
प्लीज मेरा वीडियो वायरल मत करिए... मेरठ में नाक रगड़ने वाले व्यापारी की गुहार, बताई उस रात की पूरी कहानी