राजगढ़, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । किसान जैविक खेती को अपनाकर धरती मां को प्रदूषण से बचाएं, स्वयं को आत्मनिर्भर बनाएं साथ ही समाज को स्वस्थ जीवन प्रदान करें। यह बात राज्यमंत्री गौतम टेटवाल ने रविवार को मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में सारंगपुर के कूपा गांव में आयोजित किसान सम्मेलन में कही।
कार्यक्रम की शुरुआत में राज्यमंत्री गौतम टेेटवाल ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया साथ ही कन्याओं का पूजन कर भारतीय संस्कृति और परंपरा का संदेश दिया। कार्यक्रम में राज्यमंत्री ने किसानों से जैविक खेती को अपनाने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि गौमाता का पालन करें और उनके मल-मूत्र से खाद तैयार कर खेतों की उर्वरकता बढ़ाएं। उन्होंने प्राकृतिक खेती से कम लागत में उत्तम गुणवत्ता का अन्न पैदा होने की बात कही।
राज्यमंत्री ने मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव की महत्वाकांक्षी योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि राज्य सरकार गौपालन को बढ़ावा देने के लिए विशेष अनुदान दे रही है, महिला स्व-सहायता समूहों को गौपालन हेतु अतिरिक्त लाभ उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एक बगिया मां के नाम योजना के तहत किसानों को फलों की बगिया लगाने पर ऋण के साथ अनुदान प्रदान किया जाएगा। ग्राम कूपा में आयोजित कार्यक्रम किसानों के लिए प्रेरणादायी साबित हुआ, जहां आत्मनिर्भर कृषि और प्राकृतिक खेती की दिशा में अच्छा संदेश दिया गया। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष गिरिवर भंडारी, पूर्व मंडल अध्यक्ष सतीश वैश्य,बालूसिंह,मंडल के अन्य पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like
भोजपुरी की 'धक धक गर्ल' ने Bigg Boss 19 में उड़ाया गर्दा, घाघरा- चोली पहन लूटने आई दिल, नीलम का ग्लैमर है सुपरहिट
बिग बॉस 19 का भव्य प्रीमियर: प्रतियोगियों की सूची और सलमान खान की मेज़बानी
War 2: बॉक्स ऑफिस पर निराशाजनक प्रदर्शन के बावजूद 250 करोड़ का आंकड़ा पार
बनारस रेल इंजन कारखाना ने रेलवे ट्रैक पर सोलर पैनल लगाकर रचा इतिहास, भारत बना दुनिया का तीसरा देश
'ब्रूक, गिल..', मोईन अली और आदिल राशिद ने बताए अगले फैब-4, दो भारतीय खिलाड़ियों के नाम हैं शामिल