– श्रीकृष्ण जन्मभूमि, बांकेBiharी के दर्शन और भव्यता से हुईं अभिभूत, श्रीकुब्जा कृष्ण मंदिर को भी ला दिया चर्चा में मथुरा, 25 सितम्बर (Udaipur Kiran News) . गुरुवार को पहली बार President द्रौपदी मुर्मु श्रीकृष्ण की नगरी में आईं तो भक्ति में रम गईं. ठाकुर बांकेBiharी के दर्शन कर राष्ट्र में शांति व सद्भाव की कामना की. निधिवन पहुंचीं तो ठाकुर जी की प्राकट्यस्थली के दर्शन कर वह स्थल भी देखा, जहां ठाकुर जी नित्य रास रचाते हैं. स्वामी हरिदास की समाधि स्थल पर पादुका पूजन कर आरती उतारी. President ने श्रीकुब्जा कृष्ण के उस मंदिर को चर्चा में ला दिया, जिसके बारे में बहुत से ब्रजवासियों को भी जानकारी नहीं है. उन्होंने दर्शन किए तो मंदिर खास हो गया. President की धार्मिक यात्रा का अंतिम पड़़ाव था श्रीकृष्ण जन्मस्थान, कान्हा के आंगन में प्रवेश करते ही भव्यता से वह अभिभूत हो गईं. जन्मस्थान में उस कारा को देर तक निहारतीं रहीं, जहां कन्हैया ने द्वापर में जन्म लिया.
गुरुवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे President द्रौपदी मुर्मु दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से विशेष ट्रेन से ब्रजभूमि के लिए रवाना हुईं. इंजन समेत 18 कोच वाली इस ट्रेन में 12 शाही कोच थे. सुबह 10.02 बजे छटीकरा स्थित वृंदावन रोड रेलवे स्टेशन ट्रेन पहुंचीं तो सरकार की ओर से गन्ना विकास एवं चीनी मिल मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण व महापौर विनोद अग्रवाल ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया. President के साथ बेटी इतिश्री, दामाद गणेश चंद्र हेंब्रम, बेटी के दो बच्चों और परिवार की एक अन्य महिला धनेज मरांडी कार से जादौन पार्किंग और फिर यहां से गोल्फ कार्ट से ठाकुर बांकेBiharी मंदिर पहुंचीं.
मंदिर सेवायतों गौरव गोस्वामी, डा. फ्रैंकी गोस्वामी, शैलेंद्र गोस्वामी ने वैदिक मंत्रों के बीच रोली से सतिया बनाकर विधिवत पूजन कराया. इत्र की मालिश कर चांदी का दीपक प्रज्वलित किया. President ने मंदिर गोस्वामी को दक्षिणा स्वरूप 11 हजार रुपये का लिफाफा दिया. मोहक शृंगार में ठाकुर जी की छवि President काफी देर तक निहारती रहीं.
निधिवन में ठाकुर बांकेBiharी की प्राकट्यस्थली के दर्शन कर वैदिक मंत्रोच्चारण के मध्य पूजन किया. उस रंग महल को निहारा, जहां नित रात में ठाकुरजी विश्राम करते हैं. साड़ी और शृंगार अर्पित किया. स्वामी हरिदास की समाधि स्थल पर चांदी की चरण पादुका का पूजन किया.
निधिवन का महत्व जान अभिभूत हो गईं. श्रद्धाभाव ऐसा कि लता-पताओं का भी पूजन किया. संतों से आध्यात्मिक चर्चा के लिए President नाभापीठ सुदामा कुटी दोपहर 12 बजे पहुंचीं. आश्रम संस्थापक साकेतवासी संत सुदामादास की भजन कुटी का रिमोट से लोकार्पण करने के साथ यहां विराजे ठाकुर कौशलकिशोर महाराज का पूजन किया. यहां उन्होंने गोपूजन किया और परिसर में पारिजात की पौध का रोपण किया.
नाभापीठाधीश्वर जगद्गरु स्वामी सुतीक्ष्णदास के साथ आश्रम के महत्व, संत सुदामादास के जीवन के बारे में जानकारी की. यहां गोशाला में गायों की चारा की व्यवस्था के लिए गोधन अर्पित किया और फिर 50 संतों से कुशलक्षेम जाना. सुदामा कुटी के बाद वृंदावन के रेडिशन होटल में विश्राम करने के बाद President मथुरा के अंतापाड़ा स्थित श्रीकुब्जा कृष्ण मंदिर पहुंचीं. वह यहां आने वाली पहली President हैं. इस मंदिर के बारे में ज्यादातर ब्रजवासी नहीं जानते थे. यहां कलशपूजन के साथ विधिवत ठाकुर जी का पूजन किया. प्राचीन मंदिर में पुजारी आशीष चतुर्वेदी और बालकिशन चतुर्वेदी ने पूजन कराया. ठाकुर जी का चरण चंदन और गुप्त प्रसादी भेंट कीं. President की धार्मिक यात्रा का अंतिम पड़़ाव था श्रीकृष्ण जन्मस्थान. कान्हा के आंगन में प्रवेश करते ही भव्यता से वह अभिभूत हो गईं. कंस की जिस कारा में कान्हा का जन्म लिया था, उसे भी निहारती रहीं. यहां पुष्पार्चन करने के बाद उन्होंने योगमाया मंदिर, ठाकुर केशवदेव मंदिर में भी पुष्पार्चन किया. भागवत भवन में राधाकृष्ण की युगल सरकार की छवि को अपलक निहारतीं रहीं. यहां पंचोपचार विधि से उन्होंने पादुका पूजन किया. गुरुवार शाम 5.25 बजे President मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन से विशेष ट्रेन से दिल्ली के लिए रवाना हो गईं.
स्टेशन पर मौजूद रहे मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर मंत्री गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग लक्ष्मी नारायण चौधरी, महापौर विनोद अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष किशन सिंह चौधरी, विधायक मांट राजेश चौधरी, विधायक बल्देव पूरन प्रकाश, विधायक मथुरा श्रीकांत शर्मा, विधायक गोवर्धन मेघश्याम सिंह, एमएलसी योगेश चौधरी, एमएलसी ओमप्रकाश सिंह, उ०प्र० ब्रजतीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजा कांत मिश्र, महानगर अध्यक्ष हरिशंकर राजू यादव आदि के अलावा कार्यक्रम के दौरान अपर पुलिस महानिदेशक श्रीमती अनुपम कुलश्रेष्ठ, मण्डलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह, पुलिस उप महानिरीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय, जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह, वरिष्ठ Superintendent of Police श्लोक कुमार, नगर आयुक्त जग प्रवेश, मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना, उपाध्यक्ष मथुरा वृन्दावन विकास प्राधिकरण / मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्याम बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व पंकज कुमार वर्मा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डा० अमरेश कुमार, अपर जिलाधिकारी न्यायिक सुरेंद्र कुमार, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे राजेश कुमार, उत्तर मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी, सचिव मथुरा वृन्दावन विकास प्राधिकरण अरविन्द कुमार द्विवेदी, ओ०एस०डी० प्रसून्न द्विवेदी, अपर नगर आयुक्त सौरभ सिंहद्व नगर मजिस्ट्रेट राकेश कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
(Udaipur Kiran) / महेश कुमार
You may also like
चोर-चोर कहकर जिसे पीटा फिर` अगले` दिन उसी को बना लिया दामाद… आधी रात को ऐसा क्या हो गया
मरती मां को छोड़ पिता बना` रहे थे संबंध बेटे ने देखा तो लेनी चाही बाप की जान लेकिन फिर..
कब और कैसे हुई श्रीकृष्ण की` मृत्यु? जानिए वो रहस्य जिसे बहुत कम लोग जानते हैं….
बुढ़ापा रहेगा दूर कोसों दूर चेहरे` पर चमक और शरीर में ताकत के लिए रात में करें इसका सेवन
सिर्फ 22 इंच की ये खास` नस्ल की दो गायें बनीं इंटरनेट सेंसेशन देखने के लिए उमड़ पड़ा गांव से शहर तक का मेला