कोलकाता, 08 मई . पश्चिम बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने गुरुवार तड़के मालदा जिले के बैष्णबनगर थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध हथियारों की तस्करी में लिप्त एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपित की पहचान बिहार के भागलपुर निवासी संजीत कुमार तिवारी (38) के रूप में हुई है.
एसटीएफ की टीम ने बैष्णबनगर के पीटीएस मोड़ इलाके में छापेमारी कर उसे पकड़ा. तलाशी के दौरान उसके पास से आठ पाइपगन (वन शॉट्टर अग्नेयास्त्र बरामद किए गए हैं. पुलिस के अनुसार, संजीत ये हथियार बिहार से मालदा पहुंचाने की फिराक में था.
घटना को लेकर बैष्णबनगर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है. एसटीएफ के एसपी आईपीएस इंद्रजीत बसु ने गुरुवार दोपहर इस छापेमारी की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवक से पूछताछ की जा रही है और यह जानने की कोशिश की जा रही है कि उसने ये हथियार कहां से हासिल किए और इन्हें किन लोगों तक पहुंचाना था.
पुलिस इस मामले में हथियारों की खरीद-फरोख्त से जुड़े नेटवर्क और सप्लाई चैन का पता लगाने के लिए जांच आगे बढ़ा रही है. फिलहाल आरोपित से लगातार पूछताछ जारी है.
/ ओम पराशर
You may also like
सुनने की क्षमता बढ़ाने के लिए घरेलू उपाय
कलौंजी वाला दूध: स्वास्थ्य के लिए अद्भुत लाभ और बनाने की विधि
ये साबुन दाद, खाज,खुजली को बहुत तेजी से करता है नष्ट, अगर आप भी हैं परेशान तो करें प्रयोग … ˠ
झज्जर : पांच जिलों के खिलाडियों की तैराकी प्रतियोगिता 11 को
सोनीपत: नकली बीज-खाद पर नकेल कसने की तैयारी, कृषि विभाग मारेगा छापे